Breaking News

सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा बनाए गए पीडियाट्रिक वार्ड का लोकार्पण

मनावर। मप्र – सिविल अस्पताल मनावर में आज दोपहर 12 बजे सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा रिनोवेशन किए गए पीडियाट्रिक वार्ड का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर अलावा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि मनावर अस्पताल को विगत वर्षों से किसी न किसी संस्था द्वारा उपकरण सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

जिससे कि अब अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है डॉक्टर अलावा द्वारा बताया गया कि उनके व्यक्तिगत प्रयासों से अस्पताल को डिजिटल x-ray मशीन सेल काउंटर, आरो वाटर प्लांट इत्यादि की सुविधाएं प्राप्त होने लगी है। भविष्य में 50 बीस्तरीय सिविल अस्पताल का निर्माण भी शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है जिससे कि क्षेत्र की जनता को और अधिक स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिलेगा एवं चिकित्सा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

विधायक डॉक्टर अलावा द्वारा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने निज निवास मेला मैदान मनावर में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10:00 से 12:00 के बीच निशुल्क उपचार सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसका लाभ एक दिवस पूर्व पंजीयन कराकर लिया जा सकता है इस अवसर पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान एवं सेव द चिल्ड्रन के असिस्टेंट मैनेजर रघुनंदन शर्मा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा कहा गया की संस्था का यह प्रयास सराहनीय है एवं संस्था द्वारा जो पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है वो बच्चो के लिए मददगार साबित होगा। इसी प्रकार संस्था द्वारा कोरोना काल मे ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर मशीन व कोविड जागरुकता एवं टिकाकरण अभियान में भी संस्था द्वारा मदद की गयी है। साथ ही संस्था से यह आशा भी रखते है की इस प्रकार की मदद निकट भविष्य में भी की जाये।

सेव द चिल्ड्रन संस्था के मैनेजर रघुनंदन शर्मा द्वारा संस्था का विस्तृत परिचय दिया गया, साथ ही बताया की मध्यप्रदेश शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक के  किये गए प्रयासों में एक और नवीन प्रयास बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के सन्दर्भ में संस्था द्वारा पीडियाट्रिक वार्ड का निर्माण करके किया गया ।


इस अवसर पर संस्था के परियोजना समन्वयक देव राजपूत, रविंद्र दाक्षे वेक्सिनेशन कोर्डिनेटर विनोद वानखेडे, दीपक बामनिया, फिल्ड सुपरवाइजर महेश कोटे एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉक्टर संजय मुवेल, डॉक्टर सुनील देसाई, डॉ मोनिका चौहान, बीसीएम कमल रावल, सुपरवाइजर आनंदसिंह जर्मन, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रजा पाल सिंह चौहान एवं समस्त अस्पताल स्टाफ़ एवं चाइल्ड लाइन से पंकज सूर्यवंशी व उनकी टीम तथा मंसाराम मुवेल, केदार पाटीदार, सुनील इसके उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर द्वारा किया गया। उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार संस्था के परियोजना समन्वयक उत्तम शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button