‘शहीद भगत सिंह दिवस’ के उपलक्ष में एस फ़ॉर एनजीओ द्वारा आयोजित रेस का आयोजन संपन्न

नई दिल्ली :- आज 23 मार्च को शहीद भगत सिंह दिवस के अवसर पर साउथ दिल्ली एरिया के संगम विहार बांध रोड पर पैदल दौड़ का आज प्रातः 5: 55 मिनट पर शुभारंभ हुई। यह दौड़ शिक्षा स्वास्थ सेवा समिति जो राष्ट्रीय संस्था है के द्वारा तथा सहयोगी डीएमआरसी के संचालक नासिर अंसारी एवं मुख्य व्यवस्थापक भारतीय सेना के जवान विशाल गौतम तथा आई डब्ल्यू आर से बृजेश राजपूत, उमेश बघेल, सुनील कुमार तथा टीएमआरसी के विकास, एस फॉर एनजीओ के संस्थापक एमबी गौतम, सेक्रेटरी सविता देवी, साउथ दिल्ली के जिला अध्यक्ष पूरन कुमार, महासचिव विकास कुमार, मुख्य सचिव संगीता कुमारी (सिविल डिफेंस) तथा एथलेटिक साजिद अंसारी, शुभम पाल, शिवम पांडे, यूसुफ पठान, तेजपाल सिंह, रितेश, अमित पाल, पुष्पेंद्र आदि लोगों ने सहयोग देकर कामयाबी दिलाई।
इस दौड़ प्रतियोगिता में पूरी दिल्ली से धावक उपस्थित हुए तथा साहिबाबाद, गाजियाबाद एवं फरीदाबाद से भी बच्चे उपस्थित हुए। इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी विशेषकर विशाल गौतम भारतीय सेना यूसुफ पठान एथलेटिक नासिर अंसारी डीएमआरसी कोच ने ली इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडिया न्यूज़ की संस्थापक श्रीमती मोमना बेगम रहीं।
इस 1600 मीटर की दौड़ में कैलाश उर्फ फास्टर 4 मिनट 36 सेकंड प्रथम पोजीशन वरुन भारद्वाज 4 मिनट 39 सेकंड द्वितीय पोजीशन रितेश कुमार 4 मिनट 45 सेकंड तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिकाओं में संगम यादव 6 मिनट 17 सेकंड फर्स्ट पोजिशन छवि 6 मिनट 18 सेकंड सेकंड पोजीशन सुमन 6 मिनट 47 सेकंड तृतीय स्थान पर रही। जबकि चौथे स्थान पर डॉल्फिन गौतम 6 मिनट 52 सेकेंड पर रहीं।