जगदीश कंट्रक्शन (ट्रांसपोर्ट) का 10,000 लिटर से अधिक कथित केमिकल जब्त किया

मनावर: मप्र – आज सुबह तहसीलदार एवं उक्त अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में मनावर के समीप इंदौर रोड पर 10,000 लीटर से अधिक कथित केमिकल बायोडीजल जप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह केमिकल पांच-पांच हजार लीटर के 4 टैंक में भरा हुआ पाया गया। इसी के साथ सप्लाई करने के उपकरण भी पकड़े गए जैसे जनरेटर, पेट्रोल पंप मशीन, सप्लाय पाइप आदि। कथित केमिकल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

बताया गया कि यह केमिकल एक किराए के गोडाउन में जगदीश कंट्रक्शन नामक ट्रांसपोर्ट द्वारा रखा गया था। और अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में अनुबंध ट्रेलर में इस केमिकल को ईंधन के रूप में डाला जाता था। जो कि गैर कानूनी होकर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। तहसीलदार आरसी खतेडिया ने बताया कि एसडीएम शिवांगी जोशी द्वारा जानकारी मिलने पर उक्त मौके पर दबिश दी गई जिसमें बायोडीजल से मिलता जुलता केमिकल लगभग 10000 लीटर से अधिक मौके पर पाया गया जो कि एक किराए पर लिए हुए गोडाउन पर पाया गया। उक्त केमिकल जगदीश कंट्रक्शन ट्रांसपोर्ट कंपनी का बताया गया जिसने गोडाउन मालिक से किराए पर एग्रीमेंट किया हुआ है ऐसा ज्ञात हुआ। उक्त केमिकल को संयुक्त कार्रवाई में जब तक करने के बाद सोसाइटी में रखने एवं लेबोरेटरी में जांच हेतु भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। जिसका मामला पंजीबद्ध किया गया।

संयुक्त कार्रवाई में मौके पर तहसीलदार आरसी खतेड़िया, खाद्य विभाग से अनुराग वर्मा, विनीत मिश्रा, राकेश मेडा, पुलिस विभाग से जितेंद्र बघेल, राघवेंद्र परमार आदि उपस्थित रहे।
