विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के लिए अंतर विभागीय बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न।

मनावर । मप्र – विकासखंड मनावर में 29 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव पर खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सिविल अस्पताल मनावर में किया जावेगा, इसके लिए अंतर विभागीय बैठक एसडीएम शिवांगी जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
एसडीएम द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ लेवे। इसके साथ ही विभाग प्रमुखों को यह भी निर्देश दिए गए कि उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के तथा उनके परिवार के हेल्थ आईडी इसी दिन बनाए जाएंगे। सभी स्वास्थ्य मेले में उपस्थित होकर अपना हेल्थ आईडी बनवाएं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी स्वास्थ्य मेले में बनाए जाएंगे।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा गया कि इस मेले में सभी बीमारियों के उपचार के लिए विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी जावेगी इसके साथ साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम क्षय रोग कुष्ठ मलेरिया नेत्र रोगी तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के भी उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में नसबंदी शिविर का आयोजन तथा योगा का भी आयोजन किया जावेगा।
खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य मेले में योजनाओं तथा उपचार का लाभ लेवे ऐसी अपील की गई, बैठक में तहसीलदार आरसी खतेड़िया, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह डिंडोर, शिक्षा विभाग के बीआरसी अजय मूवेल, बीएससी तुकाराम पाटीदार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक सुलोचना खोड़े, नगर पालिका मनावर से सुदामाजी तथा स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मुकेश पाटीदार एवं बीसीएम कमाल रावल उपस्थित थे जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर द्वारा दी गई।
