सेवा भारती प्रतिनिधिमंडल नाइजीरिया राजदूत से मिला

नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2022ः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध सेवा भारती का प्रतिनिधिमण्डल आज भारत में नाइजीरिया राजदूत महामहिम अहमद सूले से चाणाक्यापुरी, नई दिल्ली स्थित दूतावास पर मिला। इस अवसर पर नाइजीरिया दूतावास उप-प्रमुख श्रीमती यूकारिया इजे भी उपस्थित रहीं।
सेवा भारती दिल्ली अध्यक्ष रमेश अग्रवाल संग वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विजय जौली ने कोरोना काल में सेवा भारती द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में किये गये परोपकारी कार्यों पर प्रकाशित ‘‘वयं राष्टांगभूता-सेवा हि परमो धर्मः’’ नामक पुस्तिका नाइजीरिया राजदूत को सप्रेम भेंट की।

सेवा भारती के तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में-संस्कार केंद्र, कोचिंग सेंटर, बालवाड़ी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में – चिकित्सा केंद्र, रक्तदान बैंक, मेडिकल वाहन, सामाजिक क्षेत्र में-किशोरी विकास, मातृछाया, नशा मुक्ति केंद्र, छात्रावास, भजन मण्डलियां, स्वालंबन के क्षेत्र में-सिलाई केंद्र, कम्प्यूटर केंद्र, गोसेवा व स्वरोजगार के विभिन्न प्रकल्पों से नाइजीरिया राजदूत को अवगत कराया गया।
राजदूत अहमद सूले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’ की अवधारणा से अत्यंत प्रभावित हुए। तथा देश में सेवा भारती द्वारा किये जा रहे विभिन्न परोपकारी कार्यों की उन्होंने भूरी-भूरी प्रसंशा भी की।