Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला : संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा एक साथ।

मनावर। मप्र- आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सिविल अस्पताल मनावर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में Collector Dhar डॉ पंकज जैन, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, सांसद भाजपा नेता हेमंत खटोड़, जनपद अध्यक्ष योगेन्द्र मूवेल, नगर अध्यक्ष भाजपा सचिन पांडेय, एसडीएम भूपेंद्रसिंह रावत, बिएमओ श्री चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इसके पश्चात उन्होंने शिविर में लगे स्टालों का अवलोकन कर मरीजो को फल वितरित किए।

Collector Dhar डॉ पंकज जैन मनावर के विश्राम ग्रह में अनुभाग में पेयजल की उपलब्धता के सम्बंध में विभागीय अभियंताओं की बैठक ले रहे है। पूर्व कैबिनेट मंत्री Ranjana Baghel, जनपद अध्यक्ष योगेन्द्र मूवेल सहित सम्बन्धित अधिकारी है मौजूद।

Collector Dhar डॉ पंकज जैन ने मनावर के जनपद पंचायत कार्यालय तथा निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय का अवलोकन किया। एसडीएम भूपेंद्र रावत साथ थे।


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मनावर की शा. शाला परिसर में जय बिरसा मुण्डा पुस्तकालय का अवलोकन किया। यहां व्यवस्थाओ को देखा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रओं से चर्चा की।

Collector Dhar डॉ पंकज जैन ने मनावर विकासखंड के ग्राम देवला पहुँचकर ग्रामवासियों को समझाया कि जल जीवन मिशन के तहत घरों घर पानी आया है उनमें टोंटी लगवाएं। ग्राम सचिव को निर्देश दिए की टोंटी नहीं लगवाने वालों पर फ़ाईन लगावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button