Breaking News

भारतीय पत्रकार संघ “एआइजे” के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मान समारोह मुंबई में 15 मई 2022 को होगा।

मुंबई । महाराष्ट्र – आज मुंबई में भारतीय पत्रकार संघ महाराष्ट्र द्वारा मुंबई के सम्मानीय मान्यवर मुंबई पोलिस आयुक्त- संजय पांडे जी, रेलवे पुलिस आयुक्त -कैसर खालीद जी, डी जी महाराष्ट्र होमगार्ड -डॉ भूषण कुमार उपाध्याय जी को आमंत्रित किया गया।

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित अंतर्मन से सादर आग्रह है कि भारत वर्ष में पत्रकार जगत के हितार्थ सार्थक व उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय पत्रकार संघ “एआइजे” के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मान समारोह में आप मुख्य अतिथी के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति हेतु सहमति प्रदान करने की कृपा करे ।

हमे हर्ष होता है कि एआइजे के देश के क़रीब 22 राज्यों में लगभग 50000 से अधिक पत्रकार साथी सदस्य उल्लेखनीय है। महाराष्ट्र राज्य मे 3500 से अधिक सदस्य है पत्रकार साथियों व उनके परिजनो के हितार्थ उच्च शिक्षा में स्कालरशीप तथा स्वास्थ्य सेवाओं में भारी राहत के साथ साथ नेशनल नेटवर्क से एक दूसरे की समस्याओं के निराकरण की सार्थक व उत्तम सेवाओं की अनुपम व निरंतर शृंखला अनवरत जारी हैं। देश के अनेक राज्यों में एआइजे के कार्यक्रम नियमित आयोजित होते है।
आयोजित इस बेहतरीन कार्यक्रम में आप अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मीडिया जगत के सम्मान में अभिवृद्धि करने का अनुग्रह है।

आज इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ महाराष्ट्र अध्यक्ष मोहम्मद सईद शेख, सलाम मुंबई अखबार के संपादक सय्यद बाबु शेख, और प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी के प्रधान संपादक पवनकुमार पाठक की मौजूदगी में रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालीद, मुम्बई पोलीस आयुक्त संजय पांडे को आमंत्रित किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button