दिल्लीअल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर मंसूरी द्वारा कम्युनल हार्मनी में एक सेमिनार आयोजन संपन्न

अल्पसंख्यक आयोग में COMMUNAL HARMONY मे एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कांफ्रेंस हॉल में किया गया।इस अवसर पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इसके अलावा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ,अजीत पाल सिंह बिंद्रा मेम्बर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग,अनिल अग्रवाल जी सेक्रेट्री दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग,हाजी मेहरबान कुरेशी साहब चेयरमैन मुर्गा और मछली मंडी,मुख्तार अहमद चेयरमैन दिल्ली हज कमेटी,हाजी ताज मोहम्मद वाइस चेयरमैन उर्दू एकेडमी,सैय्यद शादाब अहमद मेम्बर दिल्ली हज कमेटी,हाजी इरशाद,मौलाना आरीफ , डॉ परवेज मियाँ, डॉ अख्तर,हाजी शकील, जे, सी, बी सिंह,आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने संप्रदाइक सौहार्द पर सेमिनार का अयोजन किया और देश में सभी धर्मो को मिल जुल कर रहने का संदेश देते हुए इस देश में हिन्दू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारा कायम रखने को कहा तभी इस देश में अमन शांति बनेगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा देश में संविधान को समझने की ज़रूरत है आपसी भाई चारा बनाए रखने की ज़रूरत है।इस देश को इस वक्त आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।COMMONAL HARMONY के कार्यक्रम खुले मंच में करने की ज़रूरत है।इस तरह के पैग़ाम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा पूरी दिल्ली में किया जाए इस तरह की सेमिनार की पूरे देश को जरूरत है।
