Breaking News

निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन, 412 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ एवं निःशुल्क दवाईंयां प्राप्त की

मनावर : (शाहनवाज शेख) आदित्य बिरला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीमेंट निर्माण के क्षेत्र मे एक प्रतिष्ठित स्थान रखती है। समूह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन आदित्य बिरला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटीव एवं रूरल डवलपमेंट की चेयरमेन पद्मभूषण राजश्री बिरला द्वारा किया जाता है। धार सीमेंट वर्क्स, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की एक इकाई है, जो सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन एवं ग्रामवासियों के उत्थानात्मक कार्यो के लिए कटिबद्ध है। अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विकास के कार्य निरंतर कर रही है। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 मे आयोजित किये जाने वाले शिविरों की श्रृंखला में मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक गांव मे किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 18 नवंबर 22 को ग्राम मोराड़ मे कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे ग्राम मोराड़ एवं आस पास ग्राम से 85 महिलाओं, 80 पुरूषों तथा 247 बच्चों सहित कुल 412 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं निःशुल्क दवाईंयां प्राप्त की।


शिविर मे डॉक्टरों की टीम, जिसमे बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, वरीष्ठ फिजिशियन एवं कम्पनी के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवायें दी। इसके अतिरिक्त कंपनी के सी.एम.ओ डॉ गिरीश पटेल भी उपस्थित रहे। शिविर मे मुख्यतः मौसमी रोगों के अतिरिक्त जोड़ों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बच्चों में विटामिन की कमी, महिलाओं मे हीमोग्लोबिन की कमी, दांतों की साफ-सफाई व रोगमुक्त रखने सम्बंधी परामर्श एवं महिला रोग के मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। इसके अतिरिक्त मरीजो में ब्लड शुगर, बी.पी. हीमोग्लोबिन एवं ईसी.जी. इत्यादि की मौके पर जांच करके निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कैम्प मे विद्यालय एवं आंगनवाडी के बच्चों का भी परीक्षण भी किया गया एवं उन्हें विटामीन, टॉनीक एवं आवश्यक दवायें प्रदान की। इसके साथ बच्चो को दांतो की स्वच्छता के बारे मे समझाकर उन्हे टुथ ब्रश एवं पेस्ट भी प्रदान किये गये।


डॉ. गिरिश पटेल ने अपने अभिभाषण मे लोगो को मौसम में होने वाले रोगों से बचाव एवं उपायों की जानकारी दी। साथ ही उन्होने बताया कि स्थानीय ग्रामीणजनो की सुविधा के लिए कंपनी द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. पटेल ने यह भी बताया कि इस प्रकार के शिविर भविष्य मे भी आयोजित किये जायेंगे। इस अभिनव कार्य की प्रेरणा एवं स्वीकृति अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड टोंकी के इकाई प्रमुख विजय छाबड़ा द्वारा दी गई। शिविर मे ग्राम के सरपंच राजाराम मौर्य माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर मे ओमकारा महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमति वाणी छाबडा के निर्देशन मे क्लब की ओर से श्रीमति पिंकी जैन एवं श्रीमति पिंकी गौतम ने अपना सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे इस अनुमप प्रयास की ग्रामीणों मे भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उत्साह से इस कार्यक्रम मे भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन मे सी.एस.आर की टीम के सदस्य रंजय पांडेय, सुखलाल वास्केल एवं प्रसूतिशास्री डॉ. सपना अचले, दंत चिकित्सक डॉ. रिया महाजन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गौरव गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीश पटेल आदि ने अपना सहयोग दिया एवं कार्यक्रम का संचालन सी.एस.आर मेनेजर प्रवीण घोटकर ने किया। इस प्रकार के शिविर के लिए ग्रामवासियों ने कंपनी का आभार माना व कृतज्ञता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button