मनावर पुलिस : 3 आरोपियों सहित 85 कट्टे/पिस्टल व 60 कारतूस जप्त

हथियारों को लेकर मध्यप्रदेश की बड़ी कार्यवाही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने किया खुलासा
मनावर : (मप्र.) शाहनवाज शेख – धार जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर बताया गया कि चोरी की तीन वारदातों के खुलासे के साथ तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जिनके पास से अवैध 85 हथियार पिस्टल/देशी कट्टे और 60 जिंदा कारतूस का जखीरा भी बरामद हुए, साथ ही चोरी किये करीब 8 लाख रुपये सोना व चाँदी के जेवरात, नगदी भी जप्त करने मे थाना मनावर को अभूतपुर्व सफलता मिली। हथियारों की इस धरपकड़ को प्रदेश की बड़ी कार्रवाई के रूप में माना जा रहा है, क्योंकि बाकानेर, गंधवानी और सिंघाना क्षेत्र में हथियारों की धरपकड़ आए दिन होती रहती है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में हथियारों सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने पर मनावर थाना पुलिस की प्रशंसा की जा रही है क्योंकि यह आरोपी खरीदी बिक्री का कार्य भी करते थे और किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। ज्ञात हो की उक्त कार्यवाही मे कुल 79 अवैध देशी कट्टे, 6 देशी पिस्टल, 60 जिन्दा कारतूस, 2 मोटर साईकिल के साथ चोरी किये सोना चाँदी एंव नगदी करीबन आठ से नौ लाख रुपये किमती एंव समस्त जप्तशुदा सामग्री की किमत करीबन 18 लाख रुपये अवैध हथियारो के तस्कर शातिर बदमाश सिकलीगर विनोदसिंह बाकानेर चौकी एंव सिकलीगर दीपकसिंह सिग्नुर थाना गौगावा जिला खरगोन गिरोह के मुख्य सदस्य है। इनके गिरोह के सदस्य फरारशुदा पवित्रसिंह व राहुलसिंह सिकलीगर होकर यह चार सदस्यीय गिरोह अवैध हथियारो की तस्करी के साथ-साथ क्षैत्र मे लगातार बडी संपत्ति संबंधी वारदाते करने में अभ्यासरत थे, जिन्होने गहन पुछताछ में क्षैत्र मे 3 बडी चोरी की घटनाओ को करना स्वीकार किया, उक्त शातिर बदमाश ताला खोलने चाबी बनाने मे पारंगत होकर रात्री के समय मोटर साईकिलो पर सवार होकर आसपास के क्षैत्रो में सुने घरो को अपना निशाना बनाते थे। अवैध हथियारो का निर्माण फरार शुदा आऱोपी राहुल पिता प्रधान एंव जगतसिंह पिता गुलजार अपने घरो पर तथा आऱोपी विनोदसिंह भी बाकानेर नदी के किनारे झाडियो मे करते थे। उक्त बदमाश अवैध हथियारो को इन्दौर तथा बडवानी विक्रय करने के उद्दैश्य से रवाना हुए थे। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारशुदा आऱोपी जगतसिंह सिकलीगर गुजरात राज्य के कई थानो मे वांछित होकर फरार बना हुआ था, जिसे मनावर थाना अंतर्गत क्षेत्र से अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।

उक्त कार्यवाही को लेकर एसपी आदित्य प्रतापसिंह एंव एएसपी देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एंव एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे द्वारा चौकी प्रभारी सिंघाना, उमरबन व बाकानेर व थाना मनावर को क्षैत्र मे अवैध हथियारो पर नकैल कसने हेतू निर्देशित किया गया। जिस के पालन में चौकी प्रभारी आरोपियों और तस्करों की तलाश में जुटे। मुखबिर की सूचना पर सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया द्वारा बड़वानी रोड पलासी फाटा पर घेराबंदी कर आरोपी विनोद सिंह पिता मनोज सिंह पंजाबी जाति सिकलीगर निवासी वाकानेर को पकड़ा अन्य आरोपी पवित्र सिंह लक्ष्मण सिंह पटवा जाति सिकलीगर निवासी गोगावा खरगोन मौके का फायदा उठा कर भाग गया। दुसरे घटना में वाकानेर चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव को सूचना दी की दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर भारी मात्रा मे अवैध हथियार बेचने के लिए ले जा रहे है, जिस पर उनि अभिषेक जाधव द्वारा ग्राम भुवादा फाटा नहर के पास बाकानेर पहुचकर घेराबंदी कर आऱोपी दीपकसिंह पिता कमलसिंह पटवा सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी सिगनुर थाना गौगावा खरगोन को पकडा अन्य आऱोपी राहुल पिता प्रधानसिंह सिकलीगर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। अन्य घटनाक्रम में गुजरात राज्य के कई थानो के विभिन्न अपराधो के वांछित फरार लिस्टेड आऱोपी जगतसिंह पिता गुलजारसिंह भाटिया सिकलीगर उम्र 45 साल निवासी सिंघाना को मुखबीर सूचना पर बाकानेर रोड खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प मनावर से पकडा गया।

पकड़े गए आरोपियों को चोरी डकैती एवं अवैध हथियार के कारोबार संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त मामले में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे के साथ, चौकी प्रभारी बाकानेर अभिषेक जाधव के साथ चौकी स्टाफ, चौकी प्रभारी सिंघाना उनि गुलाबसिंह भयडिया के साथ चौकी स्टाफ, उनि नीरज कोचले, उनि त्रिलोकसिंह बैस अपराध शाखा प्रभारी, उनि जितेन्द्र बघेल, सउनि निसार मकरानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।