`हॉटस्पॉट` बन चुका है नगर का ट्रैफिक, कैसे किया जा सकता है नजरअंदाज ?

मनावर : (मप्र.) नगर से लेकर प्रदेश और प्रदेश से लेकर देश तक प्रतिदिन सैकड़ों योजनाओं और निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है, शासन प्रशासन की करोड़ों अरबों रुपए की योजनाएं प्रतिदिन जनहित में लागू की जाती है। लेकिन राजनेता और शासन-प्रशासन कभी-कभी किसी गंभीर मुद्दों को नजरअंदाज कर देती है जो भविष्य निधि के लिए बहुत ही घातक साबित होता है। जैसे धार जिले के मनावर नगर का बाईपास रिंग रोड, जो काफी लंबे समय से अटका हुआ है जबकि मनावर नगर से गुजरने वाला ट्रैफिक `हॉटस्पॉट` बन चुका है। जब हम गूगल मेंप पर नगर की सड़कों को देखते हैं तो आपको लाल घेरे में यहां का ट्रैफिक दर्शाया जाता है जिसका मतलब होता है कि अत्यंत ट्राफिक आवागमन वाला क्षेत्र। ज्ञात हो कि नगर में छोटे बड़े मिलाकर हजारों वाहन प्रतिदिन नगर के मुख्य मार्ग गांधी चौराहे से होकर गुजरते हैं जहां पर प्रतिदिन कतार बंद कतार ट्रैफिक जाम लगा रहता है, कई बार तो यह देखा गया है कि सिंघाना रोड से आने वाली तथा धार रोड जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहन नहीं मोड़ पाते, उन्हें कई बार आगे पीछे लेकर दिशा का मिलाप किया जाता है। इसी बीच दो पहिया वाहन एवं पैदल राहगीरों का आवागमन लगातार बना रहता है। कभी-कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह बड़े वाहन कई लोगो अपनी चपेट में न ले जाए। इतना सब कुछ होने के बाद भी शासन और प्रशासन द्वारा नगर के बायपास रिंग रोड को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
करीब से देखा जाए तो नगर में सबसे बड़ा और जरूरी मुद्दा ही नगर का बाईपास रिंग रोड है, क्योंकि हजारों वाहन प्रतिदिन नगर से गुजर रहे हैं जो कि एक घातक है। इसके अतिरिक्त नगर से कई राजनेता, मंत्री, विधायक, सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों का भी गुजरना होता है जो खुद भी कई समय तक चौराहे पर लगने वाले जाम में फंसे रहते हैं, बावजूद इसके कोई भी उचित निर्णय आज तक बायपास रिंगरोड सड़क को लेकर नहीं लिया गया। जबकि नगर वासियों को प्रतिदिन यह भय बना रहता है कि बड़े बड़े वाहनों के बीच कोई जनहानि न हो जाए। क्योंकि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए हर व्यक्ति जल्दी बहता है क्योंकि मनावर से गुजरने वाला यातायात गांधी चौराहे पर आकर थम सा जाता है। जिसकी वजह नगर के जिम्मेदारों का चुप रहना है। क्या नगर के जिम्मेदार कोई बड़ी जनहानि होने का इंतजार कर रहे हैं या फिर उन्हें नगर की इस मुख्य समस्या से कोई लेना-देना नहीं ?
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन कई कार्यों का लोकार्पण और योजनाओं का लागू किया जाना बताया जाता है लेकिन क्या उन्हें विधानसभा मनावर की जनता का कोई ख्याल नही आता? या फिर यूं कहा जाये कि विपक्ष पार्टी के विधायक होने कारण नगर के विकास कार्यों में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देखा जाए तो यह किसी पार्टी का मुद्दा नहीं, बल्कि नगर की जनता के जीवन से जुड़े मुद्दों में से एक है। आज स्थिति यह है कि वाहन चालक नगर के तीनों मुख्य मार्ग से तेजी से गुजरते हुए आता है लेकिन नगर के बीचो बीच मुख्य मार्ग पर अटक जाता है और कई देर बाद ट्रैफिक से जूझते हुए उसे बाहर निकलने का मौका मिलता है। यह सब कुछ प्रतिदिन हो रहा है और इसे देखते हुए भी जिम्मेदार खामोश बैठे हैं यह आश्चर्यचकित मामला है। क्योंकि किसी की फसल का नुकसान होने पर भी 10 पार्टी के नेता उसे मुआवजा दिलवाने और इंसाफ दिलाने की बात करने के लिए खड़े हो जाते हैं लेकिन पूरे शहर का मुख्य मुद्दा नगर का रिंग रोड बाईपास है जिसे लेकर कोई भी गंभीर नहीं दिखाई देता। अगर गंभीर है अभी तो अभी तक क्या कार्रवाई की गई या कितने आंदोलन किए जा चुके हैं? अब तो ऐसा प्रतीत होने लगा है कि अपनी जान बचाने के लिए भी आंदोलन करने की आवश्यकता पड़ रही है क्या प्रदेश और जिले के जिम्मेदार आंदोलन होते देख नगर के रिंग रोड बाईपास के लिए निर्णय लेंगे या फिर उन्हें भी नगर वासियों की तरह यह समस्या दिखाई दे रही है और वह चुप रहना चाहते है।