छात्र संवाद : विद्यार्थियों के सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी

मनावर : (मप्र.) छात्र संवाद धार जिले की मनावर में स्थानीय साईं रेसीडेंसी ओडिटेरियम में राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सैकड़ो विद्यार्थियों ने इस सम्मेलन में अपने भविष्य को अग्रसर करने वाले विचारों को सुना। सांसद सुमेर सिंह ने बच्चों को संवाद में बताया कि युवा शक्ति ही भारत माता को पुनः विश्व गुरु बनाने की क्षमता रखता है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कारवा गोविंद सोंनी ने बताया कि राष्ट्र के पुननिर्माण सबसे बड़ी सहभागिता केवल युवाओं की रहती है। सर्व समाज को समान मानकर युवा अगर एक दिशा में अग्रसर हो जाये तो युवा का विपरीत वायु होता है और वायु से विश्व मे कोई बराबरी नही कर सकता है।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ.अखिलेश रावत ने युवाओं को कई विषयों पर मार्गदर्शन दिया। डॉ. रावत ने अपने डॉक्टरी अनुभव को बताते हुए विद्यार्थियों को शैक्षणिक परिदृश्य मे किस प्रकार से पढ़ना है, आगे बढ़ना है व अपने क्षेत्र, गाँव व प्रदेश का नाम रोशन करना है इसकी अहम भूमिका बताई। डॉ.रावत ने छात्रों को कहा कि मैं स्वयं भी किसान पुत्र होकर कई समय गर्दिश में बिता कर मेहनत कर डॉक्टर के पद को प्राप्त कर पाया हूं, आप सभी अपनी मनः शक्ति को एकाग्र चित्त कर संस्कार, संस्कृति व समर्पण के भाव से अपने जनजातीय क्षेत्रो में कार्य करे
इस बीच छात्रों ने राज्यसभा सभा सांसद से मनावर में कृषि विद्यालय खोलने की मांग को रखा।

इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, युवा अध्यक्ष लोकेश मुकाती, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम निगवाल सहित नगर के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।