Breaking News

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न।

मनावर : (मप्र.) वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसानो का खेती करना आसान नहीं रहा है, खेती के दौरान किसानों को कई प्रकार के जोखिमों का सामना करना पड़ता है। प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, बाढ़, सूखा, भूस्खलन, चक्रवात, तूफान, बीमारियों से उनकी फसलें नष्ट हो जाती है, सरकार किसानों की मदद करने के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है स्थानीय आपदाओं से किसानो को होने वाले जोखिम को कम करना व उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे किसान प्रेरित होकर नई नई तकनीक का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित हो सके।


डीएससी संस्था के सावन व्यास द्वारा संस्था का परिचय एवं संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे मे बताया गया।
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मनावर के ब्रांच मैनेजर एमपी आचार्य द्वारा बताया गया की किसान भाई अपने खातों को आधार से लिंक रखे, जिससे बीमा करते समय सुविधा हो एवं पोर्टल पर इंट्री करते समय होने वाली परेशानियों से किसानों अवगत कराया गया।


एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी धार के जिला समन्वयक कृष्णा मंडवाल द्वारा अऋणी किसान को बीमा लेने की प्रकिया एवं क्लेम की प्रकिया के बारे में विस्तार से समझाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र मनावर से वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री धारवेंद्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का महत्व एवं आगामी रबी सीजन में फसलों की जानकारी बताई गई। डीएससी संस्था से प्रमेश बालन एवं अमजद खान के द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा पांच राज्यों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर स्टडी की गई थी, जिसमें अलग-अलग जानकारी प्राप्त हुई उसके बारे में किसानों से चर्चा की गई एवं रबी सीजन में किसान ज्यादा से ज्यादा बीमा करवाए एवं अपने जोखिम को कम करे। कार्यक्रम मे 8 गांवो के 100 से अधिक किसानो एवं पीआरआई मेंबर द्वारा सहभागिता की गई। एवं सभी का आभार महेश कोटे द्वार माना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button