एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी का रोड शो

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद रमेश बिधूड़ी संगम विहार विधानसभा में हमदर्द मोड़ से पीपल चौक तक रोडशो करेंगे
नई दिल्ली : 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मतदान होंगे जिसको लेकर में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी दलों की ओर से ताल ठोकी जा रही है, बीजेपी एमसीडी में अपनी जीत दोबारा दर्ज करना चाहती है। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों दल एमसीडी से बीजेपी को बाहर करना चाहती है। एमसीडी में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए बीजेपी के प्लान तैयार हो चुके हैं। पार्टी पूरी दिल्ली में रविवार को 14 रोडशो करने वाली है। पार्टी के 14 दिग्गज नेता इस रोडशो को लीड करेंगे। इन रोडशो का नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद रमेश बिधूड़ी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे। इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी और गजेंद्र सिंह शेखावत भी इन रोडशो को नेतृत्व करेंगे, रविवार को रोडशो में पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल होंगे।
इन रोड शो के जरिए पार्टी अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगी साथ ही जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोडशो शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगा।दिल्ली में बिहार के लोगों को प्रभावित करने के लिए पार्टी ने अन्य प्रदेशों से अपने करीब डेढ दर्जन दिग्गज नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है।
किससे मिली कहां की जिम्मेदारी
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और सांसद रमेश बिधूड़ी संगम विहार विधानसभा में हमदर्द मोड़ से पीपल चौक तक रोडशो करेंगे। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और डॉ हर्षवर्धन शालीमार बाग विधानसभा में हैदरपुर मार्केट से शालीमार बाग तक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रवेश साहिब सिंह शाम 5 बजे उत्तम नगर, विकास पुरी विधानसभा में रामा पार्क रोड से पीपल रोड तक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता सदर विधानसभा में फतेहपुरी से पहाड़ी धीरज तक, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा और मनोज तिवारी- घौण्डा विधानसभा में पांचवे पुश्ते से भजनपुरा चौक तक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सीमापुरी, रोहताश नगर, बाबरपुर विधानसभा में हनुमान मंदिर शाहदरा रोहताश नगर मेन रोड से बाबारपुर टर्निमल तक, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और गौतम गंभीर पटपड़गंज विधानसभा में श्रीराम चौक, मंडावली स मंडावली गांव तक, संबित पात्रा लक्ष्मीनगर विधानसभा में लवली पब्लिक स्कूल से विजय चौक विकास मार्ग तक, केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी करोल बाग विधानसभा में शादीपुर चौक से बलराज खन्ना मार्ग पटेल नगर तक रोड शो करेंगे इसी के साथ अन्य नेताओं को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की जिम्मेदारी दी गई है।

बीजेपी का मेगा प्लान बना लिया गया है जिसमें केंद्र के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के दिग्गज सभी नेता एमसीडी चुनाव के लिए जनता से वोट मांगने की अपील करेंगे। देखा जाए तो संगम विहार और दक्षिण दिल्ली की मुख्य जिम्मेदारी सांसद रमेश बिधूरी की रहेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल है जो स्टार प्रचारक के रूप में नजर आएंगे।
दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है, शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है, बहुजन समाज पार्टी के छह उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। आंकड़ों के मुताबिक नाम वापस लेने वालों कुल 67 में से 34 पुरुष उम्मीदवार थे। नाम वापस लेने के बाद, अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 709 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. एमसीडी चुनाव की मतगणना सात दिसंबर को होगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
एमसीडी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी, 7 को आएंगे परिणाम
एमसीडी चुनाव में सभी वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होंगे और उसके परिणाम 7 दिसंबर तक घोषित की जाएंगे आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपनी सभी 250 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेश 247 प्रत्याशी ही मैदान में जंग लड़ेंगे।
संगम विहार का वार्ड 168