टैंकर माफिया, शराब माफिया से मुक्त हो संगम विहार : मतदाता

नई दिल्ली : आगामी दिनों में एमसीडी चुनाव को लेकर मतदान होने जा रहे हैं जिन की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ने अपनी ताकत झोंक दी है। देखा जाए तो एमसीडी चुनाव व्यक्तिगत लोकल चुनाव होते हैं जहां व्यक्ति की काबिलियत और अपने 5 साल के भरोसे को देखकर मतदान किया जाता है। लेकिन इस बार दिल्ली संगम विहार की जनता कई मुद्दों को लेकर चुनाव में अपना मतदान करेगी। दिल्ली में गर्मी के दिनों में होने वाली पानी की समस्या को देखते हुए संगम विहार की जनता प्रचार करने आ रहे हैं नेताओं से अपने सवाल के जवाब मांग रही है। जनता का कहना है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने के कारण वार्ड पार्षद प्रत्याशियों द्वारा अनेक वादे किए जा रहे हैं, लेकिन क्या गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या से जूझने वाले लोगो टैंकर माफियाओं से छुटकारा मिल पाएगा, क्या उन्हें पानी की ब्लैक बिजनेस से छुटकारा दिलाया जाएगा, क्या दिल्ली संगम विहार की जनता को पर्याप्त पानी मिल पाएगा? इसके अतिरिक्त शराब माफिया द्वारा जो संगम विहार की गलियों में शराब की दुकानें और ठेके खोले जा रहे हैं जिसको लेकर क्राइम बढ़ने की संभावना बन गई है, नशे के कारण लड़ाई, झगड़ा, घर के प्रतिनिधि वाले विवाद से साथ साथ लोगों की मेहनत का पैसा नजदीकी शराब दुकानों पर उड़ाया जा रहा है। और जगह-जगह कचरे के ढेर गंदगी बारिश के दिनों में पानी का बहाव इन सब मुद्दों को लेकर इस बार जनता प्रत्याशी से रूबरू हो रही है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई है वहीं एमसीडी में 15 सालों से बीजेपी का शासन रहा है ऐसे में जनता कई मुद्दों को लेकर विचाराधीन है क्योंकि दोनों की आपसी तालमेल न मिलने के कारण नुकसान जनता का हो रहा है और सुविधाओं का अभाव है।
गर्मी के दिनों में पानी की खरीदी बिक्री की कालाबाजारी से जनता परेशान हो चुकी है जनता को पीने और इस्तेमाल करने के लिए पानी को खरीदना पड़ता है जिनके जरिए टैंकर माफिया अपनी जेब गर्म करता है। इन मुद्दों को लेकर आए दिन विवाद भी होते रहते हैं। बीजेपी ने कहा है कि वह क्षेत्र से टैंकर माफियाओं का जड़ से सफाया करेगी। साथ ही वह जानता को इन फिजूल खर्ची से छुटकारा दिलाएगी।
बीते दिनों रोड शो में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के साथ दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के सांसद रमेश बिधूडी ने कहा संगम विहार में प्रचार प्रसार किया था। साथ ही उन्होंने कहा था की दिल्ली के सौन्द्रीयकरण व विकास के लिए जो केजरीवाल ने फंड रोक कर रूकावट पैदा की थी, अब निगम का एकीकरण कर केन्द्र से दिल्ली के विकास के लिए फंड लाने का संसद में कानून बनाकर हमारी दिल्ली का विश्वस्तरीय निर्माण व विकास कार्य किया जायेगा। उन्होंने भी क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र से मदद लाने की बात कही।

चुनावी समीकरण को लेकर कोर कमेटी की बैठक
दक्षिण दिल्ली के अंतर्गत आने वाले वार्डो के लिए सांसद रमेश बिधूडी द्वारा कोर कमेटी की बैठक आयोजित कर उचित मार्गदर्शन और योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर कहा की भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व जनता जनार्दन की आवश्यकताओं की पूर्ति व जन समस्याओं के निवारण के प्रति कितना संवेदनशीलता के साथ चिंतित रहता है। कहीं भाजपा कार्यकर्ता के सुस्त रहने से केजरी फिर पूराने झूठे झांसो से दिल्ली को गुमराह कर, ठगने में कामयाब ना हो जाए। इस लिए निगम चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक कर मार्ग दर्शन किया। ताकि हर मुद्दे को सरलता से समझ कर उनका हल किया जा सके। उक्त बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वार्ड 168 के त्रिकोण मुकाबले में किसकी जीत ?
संगम विहार के वार्ड 168 में भी इन्ही जमीनी मुद्दो पर चुनाव में मतदान की अपील की जा रही है। चुनाव में तीनों पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास कर रही है। जनता इस बार अपनी बुद्धि का इस्तेमाल भी करेगी। क्योंकि उन्हें जमीनी मुद्दों को लेकर अगले 5 साल तक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन योग्य उम्मीदवार को अपना अमूल्य मत देकर विजय बनाने से वह इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। देखा जाए तो भाजपा और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला रहेगा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सर्वे के अनुसार तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे हैं।