फिर मानवता हुई तार तार : पत्नी व दो बच्चियों की निर्मम हत्या, पति फरार

आरोपी पति पूर्व में भी बालिका का अपहरण कर बेचने की नियत से भेजा था महाराष्ट्र, 24 अक्टूबर को जेल से रिहा होने के बाद, हुआ फरार।
धार : (मप्र.) जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम खलघाट साला पुनर्वास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों का शव घर के अंदर होने की खबर बहार आग की तरह फैली। महिला व दो बच्चियों के शव घर के अंदर मिलने की सूचना पर धामनोद पुलिस एसडीओपी राहुल खरे, धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव घर के अंदर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुसार आरोपी पति कालू पिता शेरू निवासी साला पुनर्वास के द्वारा ही पत्नी ललिता बाई उम्र 36 वर्ष, पुत्री रानू यादव उम्र 7 वर्ष व जानु उर्फ जानकी उम्र डेढ़ वर्ष की हत्या की गई है। पूर्व में भी सौतेले पिता द्वारा 7 वर्षीय मासूम बालिका का अपहरण कर बेचने की नियत से षड्यंत्र रच कर पहली पत्नी संगीता के यहां महाराष्ट्र के अकोला ग्राम सावला बच्ची को भेजा गया था, जिसके बाद धामनोद पुलिस टीम ने बालिका को सही सलामत बरामद किया था।

जिसके चलते धामनोद पुलिस थाने पर नाबालिक बच्चे के सौतेले पिता पर अपहरण करने मानव तस्करी षडयंत्र पूर्वक बेचने के आरोपों में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में आरोपी कालू पिता शेरू 24 अक्टूबर को जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। वही आरोपी उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन की जा रही है।