अवैध शराब परिवहन रोकने हेतु जिले के प्रमुख राजमार्गाे/मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

धार : (मप्र.) कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी अमले द्वारा अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान में इंदौर अहमदाबाद रोड, एबीरोड, अलिराजपुर रोड तथा धार के प्रमुख मार्गों पर आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें जिले से गुज़रने वाले बड़े वाहनों की चेकिंग की गयी। ज़िला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगामी गुजरात चुनाव को देखते हुवे अवैध शराब परिवहन को रोकने हेतु यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के परिवहन की धरपकड़ की गई थी। जिन वाहनों में लाखों रुपए की अवैध शराब भरकर अन्य प्रदेशों में परिवहन किया जा रहा था उसे भी जप्त किया गया था।
उक्त कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश जैन शम्भू लाल जाटव, गोपाल राठोर, चंदन मीणा आबकारी उप् निरीक्षक मनोज अग्रवाल, एस सिंगनाथ, रोहित मुकाती, एकता सोनकर, जितेंद्र भदोरिया, देवेंद्र शर्मा एवं आरक्षक साथ में उपस्थित रहे।