नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान सांसद श्री बिधूड़ी द्वारा कार्यकर्ताओ को दिए गए दिशा निर्देश : सक्रियता के साथ कार्य करे कार्यकर्ता।

दक्षिणी दिल्ली : दिल्ली में कुछ दिनों में नगर निगम के लिए मतदान होना है। बीजेपी चौथी बार एमसीडी में जगह बनाने के भरपूर प्रयास कर रही है। दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को भी एमसीडी चुनाव की अहम जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि वह वर्तमान सांसद हैं और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को मार्गदर्शन देकर भारी बहुमत विजय होने के गुरु मंत्र देना भी जरूरी है। क्योंकि पार्टी के युवा नेता वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और निर्देशों के पालन करने से ही बेहतर ज्ञान लिया जा सकता है।
सांसद श्री बिधूड़ी ने हरकेश नगर वार्ड तुग़लक़ाबाद विधानसभा दक्षिणी दिल्ली में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी चुनाव की रणनीति बनाई। उन्होंने प्रत्येक प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ कार्य करने के उचित दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के अंदर त्रिकोण मुकाबले होने के साथ-साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी जोर आजमाइश कर रहे हैं, ऐसे में पार्टी को चुनावी अखाड़े में 2 पार्टियों के उम्मीदवार को हराना होगा। जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान बीजेपी के नेता अपने नेताओ के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे है। वही जनता भी उत्साह के साथ नेता को मतदान करने के लिए उत्साहित है। क्योंकि नगर निगम व्यक्तिगत चुनाव होते है यहां जनता उस नेता को अपना मत दान करती है जो आगामी 5 वर्ष नगर निगम अन्तर्गत कार्यों को समय पर पूरा करे। जिसकी व्यक्तिगत छवि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी हो।
जनसंपर्क के दौरान सांसद बिधूड़ी के साथ बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।