Breaking News

आदिवासी संस्कृति के साथ नृत्य करते हुए निकली टंट्या मामा गौरव यात्रा, सांसद, पूर्व मंत्री ने उद्बोधन दिया

मनावर : (मप्र.) नगर में शुक्रवार को क्रांतिसूर्य टंट्या मामा गौरव यात्रा का आगमन हुआ। इस दौरान यात्रा रथ के ऊपर सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, नगर अध्यक्ष सचिन पांडे विराजमान थे। बीजेपी नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में बीजेपी नेताओं ने जननायक टंट्या मामा के जीवन का परिचय दिया। यात्रा नगर के धार रोड से गांधी चौराहे होते हुए वाकानेर की ओर निकाली गई।

इस अवसर पर धार-महू सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कि आदिवासी युवतियों से शादी कर उनके धर्मांतरण के नाम जमीनों को हड़पने सहित कई योजनाओं के लाभ पर रोक लगाने सहित वनोपज पर आदिवासियों के अधिकार और उनके उपयोग को लेकर ग्राम सभा के माध्यम से ही तय करने में पेसा कानून एक्ट काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि गांव की जमीनों के नक्शे को हर साल पटवारी गांव में आकर बताते है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की रेत, गिट्टी, पत्थर की खदानों पर ग्रामीणों की सहमति के बिना किसी को भी नहीं देने के अलावा और भी कई बातें पेसा एक्ट में हैं, जो आदिवासी आम जनता के हित में हैं ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि वीर टंट्या मामा हमारे देश का गौरव है। स्वतंत्रता के संग्राम में उनका योगदान अद्भुत है। अंग्रेजों के खिलाफ उनकी लड़ाई शौर्य और साहस की मिसाल है। रंजना बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा आयोजन के साथ विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में स्कूल, सड़क, पेयजल, आवास, शौचालय, शिक्षा, सिंचाई जैसे सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है जो गौरव यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला है। जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन ने बताया कि 4 दिसंबर को अमर क्रांतिकारी टंट्या भील को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से पातालपानी में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

मुख्य आयोजन में प्रदेश के जिलों से करीब एक लाख आदिवासी शामिल होंगे। टंट्या मामा का जन्म खंडवा जिले में पंधाना के पास बडौदा अहीर गांव में हुआ था। वीर टंट्या भील को जबलपुर जेल में फांसी दी गई थी। उनका अंतिम संस्कार महू के पास पातालपानी में हुआ था।

यात्रा में मनावर नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे, नारायण सोनी, हेमंत खटोड़, संदीप जैन, पार्षद सोनाली श्रीवास्तव, गोलू दरबार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम निगवाल, जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन, कपिल सोलंकी, शिवराज कन्नौज, राजा जोहरी, अर्पित राठोर, युवा अध्यक्ष लोकेश मुकाती, पार्षद सचिन, रुपेश, आकेश नौलखा, राहुल आदि अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। यात्रा मनावर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए आगे के ग्राम अंजदीमान, बाकानेर के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर नेताओं ने यात्रा में शामिल होकर स्वतंत्रता संग्राम में वीर टंट्या मामा के योगदान को बताया।

इस दौरान कलश यात्रा में आदिवासी संस्कृति की झलक भी दिखाई दी, यात्रा के पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में डीजे पर आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए आदिवासी कलाकारों की टोली शामिल हुई, जो आकर्षण का केंद्र रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button