Breaking News

बीजेपी के संकल्प घोषणापत्र में पत्रकारों का जिक्र, पहचान पत्र सहित अन्य सुविधाओं का वादा

नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इस घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र नाम दिया है। संकल्प पत्र शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जारी किया गया था। इसे जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया कि, दिल्ली की जनता निगम चुनावों में बीजेपी को समर्थन देते हुए फिर से सेवा का मौका देगी। बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में घोषणा की है कि, गर निगम की सभी सेवाएं 100 दिनों के अंदर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन की जाएंगी। इसके साथ ही संकल्प पत्र में कहा गया है कि, नगर निगम के कर्मचारियों को पहले से बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही बीजेपी ने इस बार पत्रकारों का ख्याल रखते हुए बताया की उनको पहचान पत्र जारी किया जायेगा। जिसके तहत फ्री पार्किंग और अस्पतालों में अलग विंडो से इलाज कराया जा सकेगा।

दिल्ली में प्रवासी बिहारियों व पूर्वांचल के लोगों का समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि, प्रदेश के सभी पार्कों में 1000 स्थाई छठ घाट और वाटर बॉडीज बनाई जाएंगी। इसके साथ ही पार्टी ने 6 थीम पार्क बनाने का वादा किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने झुग्गीवासियों के विकास का वादा किया है। उनके लिए पार्टी ने कहा है कि, झुग्गीवासियों को पक्के मकान व फ्लैट दिए जाएंगे। साथ ही झुग्गी बस्तियों में एमसीडी द्वारा संचालित डिस्पेंसरी और स्कूलों क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बीजेपी ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए उन्हें 1 लाख स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया है।

प्रदूषण और पार्किंग की समस्या से निबटने के लिए किये वादे

प्रदेश में प्रदूषण और पार्किंग बड़ी समस्या हैं। एमसीडी चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में बीजेपी ने इन दो मुद्दों से जुड़े कई वादे किये हैं। पार्टी ने 2023 तक सभी कूड़ा ढलाव खत्म करने और 24 तक सभी लैंडफिल साइट खत्म करने का वादा किया है। साथ ही पार्किंग को लेकर कहा गया है कि साल 2027 तक हर जों में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ एमसीडी के कार्यों में प्रगति के लिए बहुत ही जल्द संसदीय बैठक में प्रस्ताव पास करके तीनो को एकीकरण कर राशि मुहैया कराने का जिक्र भी दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया।

5 रुपये में भोजन की सुविधा

सभी साप्ताहिक बाजारों को नियमितीकरण करने का भी वादा किया है, गृह निर्माण के नियम को सरल करने की बात कही है। इसके साथ-साथ महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई को स्थापित करने का भी वादा किया गया है, जिसमें 5 रुपये में भोजन की सुविधा मिलेगी, बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकीकरण करेंगे और उन्हें जनऔषधि केंद्रों से जोड़ेंगे।

स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क

बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क लगेंगे। पांचवी की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल, पांचवी के बाद उच्च शिक्षा के लिए मासिक स्कॉलरशिप मिलेगी। 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग होगी, Ll, वहीं सभी पार्कों में 1000 छठ घाट और वाटर बॉडीज स्थापित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button