इंदौर के राजवाड़ा में राहुल ने संबोधित की सभा : – जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती वह काम जीएसटी और नोटबंदी ने कर दिया

इंदौर : (मप्र.) भारत जोड़ो यात्रा एमपी में पांचवें दिन इंदौर के राजबाड़ा पहुंची। राहुल गांधी ने यहां मंच पर लगी मां अहिल्या की फोटो पर माला चढ़ाई और इसके बाद बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में दो सबसे खराब काम हुए हैं पहला नोटबंदी और दूसरा जीएसटी। जिन्होंने देश का, यहां के छोटे कारोबारियों का, उद्यमियों का, जो नुकसान किया है वह चाइना की सेना भी नहीं कर सकती थी। इन नीतियों के कारण मनी ट्रांसफर हो रहा है, गरीब की जेब से पैसा दूसरी जेब में और फिर बीजेपी की जेब में चला जाता है। यहां से वहां निकलकर, विधायकों की जेब में जाता है और फिर सरकार गिरा देता है। सरकार गिराने के लिए करोड़ों दिए हैं, जिस सरकार को आपने चुना, उस सरकार को बीजेपी ने खरीदा, यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है? महंगाई पर उन्होंने फिर दोहराया हमारी सरकार के समय सिलेंडर 400 रुपए तो पेट्रोल 50 रुपए था, आज सिलेंडर 1100 तो पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।

इंदौर की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं इंदौर की सड़कों पर आठ घंटे चला, आगे-पीछे दांए-बाएं सभी जगह देखा लेकिन कचरा नहीं दिखा, इसके लिए जनता और सफाई कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। अमेरिका में सबसे बड़ा एयरपोर्ट शिकागो का है, क्योंकि यह वहां का लॉजिस्टिक हब है, वही बात इंदौर में हैं, आने वाले समय में इंदौर हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। मैं चाहता हूं, आप देश के लॉजिस्टिक हब बनो। देश में जो माल घूमता है, वह मैनेजमेंट इंदौर करे। यह आपका भविष्य है, यह होगा। कांग्रेस की सरकार आएगी। इस बारे में सोचेगी, जो अमेरिका में शिकागों करता है, वह इंदौर करे हिंदुस्तान के लिए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में हम बोलते हैं तो माइक ऑफ कर दिया जाता है, फिर उन्होंने करीब 15 सेकंड माइक ऑफ करके बोला। आज चैनल पर मोदी जी आते हैं, अमित शाह, योगी तो कभी शिवराज या अजय देवगन। लेकिन किसान नहीं आता है। प्रेस से कहो आमजन के मुद्दे उठाओ तो वह बताते हैं कि ऐश्वर्या ने क्या पहना है, शाहरुख ने क्या बोला तो कभी मैच की बात करते हैं कि विराट कोहली ने कैसा चौका मारा।

युवा पढ़कर स्विगी डिलीवरी कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि आज नोटबंदी, जीएसटी के कारण छोटे कारोबारियों का व्यापार खत्म हो चुका है। इसके चलते लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पढ़ लिखकर युवा स्विगी डिलीवरी कर रहे हैं तो कोई उबर चला रहा और कोई मजदूरी कर रहा है।
कमलनाथ ने शिवराज सिंह को घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि हमारे 15 माह की सरकार में सभी ने नीति और नियत देख ली। शिवराज सिंह चौहान रोज झूठ बोलते हैं, ऐसा किए बिना उनका खाना हजम नहीं होता। मोदीजी से बात करो तो वह कहते हैं 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया। मोदी जी अगर किसी स्कूल में गए तो वह कांग्रेस ने बनवाया, शिवराज जी जिस स्कूल-कॉलेज में गए वह कांग्रेस ने बनवाया। मैंने इंदौर और एमपी की पहचान बनाने का काम किया। आज भ्रष्टाचार में एमपी नंबर वन है। खाद के लिए किसान परेशान है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि आज राहुल के स्वागत में जमा भीड़ से पुराने सभी रिकार्ड टूट गए हैं। मंच पर कमालनाथ, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, जीतू पटवारी के साथ सैकड़ों पार्टी के नेता उपस्थित थे।