Breaking News

दक्षिण दिल्ली में चुनाव को लेकर सांसद श्री बिधूड़ी की अहम भूमिका, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दिखे साथ

दक्षिण दिल्ली : (मोमना बेगम) एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होने का समय नजदीक आ चुका है। दिल्ली के छोटे बड़े से लेकर सभी दिग्गज नेता रोड पर जनता को अपने प्रति आकर्षित करने में लगे हुए हैं। बीजेपी चौथी बार नगर निगम पर अपने पैर जमाए रखना चाहती है। वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी खूब जोर मार रही है। जिसके लिए वह पूरी शक्ति के साथ प्रचार प्रसार में उतरी हुई है। यहां तक देखा जाए तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी दक्षिण दिल्ली में दो बार प्रचार प्रसार करते दिखाई दिए। बीते दिन बदरपुर क्षेत्र दक्षिण दिल्ली में सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने प्रत्याशियों के समर्थन पर जनता से वोट देने की अपील की।

वहीं दक्षिण दिल्ली की पूरी जिम्मेदारी खासकर सांसद रमेश बिधूड़ी की दिखाई दे रही है। प्रत्येक वार्ड पार्षद प्रत्याशी के एरिया में जाकर जनता के बीच संबोधित करते हुए उन्होंने अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील की और साथ ही केंद्र और एमसीडी दोनों एकीकरण कर लाभ मिलने के भी योजनाएं बताइ।

इसी के साथ सब्ज़ी मंडी हरकेश नगर तुग़लक़ाबाद विधानसभा दक्षिणी दिल्ली में प्रत्याशी ममता विनोद टुंडेलकर के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्बोधन कर पूर्व पार्षद द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देकर भाजपा के पक्ष में समर्थन के लिए अपील करते हुए दिखाई दिए, जिनके साथ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूडी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी प्रकार दक्षिण दिल्ली के संगम विहार, तुग़लकाबाद, बदरपुर आदि क्षेत्रों में प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार प्रयासरत रहे उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जमीनी स्तर पर समझाइश दी और पिछले वर्षों में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए आगामी एमसीडी चुनाव में भाजपा को ही मतदान देने की विशेष अपील की। आपको बता दें कि दिल्ली प्रदेश में दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी एक दबंग और वरिष्ठ बीजेपी नेता है जिनको केंद्र और प्रदेश भाजपा द्वारा एमसीडी चुनाव की विशेष जिम्मेदारी दी गई, जिसके परिणाम स्वरुप वह लगातार जनता को संबोधित करते हुए ज्यादा ज्यादा बहुमत के साथ बीजेपी को विजय बनाने की अपील कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button