सांसद श्री बिधूड़ी और मंत्री भूपेंद्र यादव ने संगम विहार में की जनसभा संबोधित

नई दिल्ली : (मोमना बेगम) दिल्ली एमसीडी चुनाव के मतदान होने का समय नजदीक आ चुका है सभी पार्टी चुनाव को लेकर असमंजस में है क्योंकि दिल्ली में इस बार त्रिकोण मुकाबला होना है। बात करें संगम विहार दक्षिण दिल्ली की तो भाजपा द्वारा लगातार घर-घर जनसंपर्क कर लोकप्रिय जनता से भारी मात्रा में वोट डालने की अपील की जा रही है। वही सांसद रमेश बिधूड़ी ने राजधानी के दक्षिणी दिल्ली बिजवासन विधानसभा के कापसहेडा वार्ड, महरौली विधानसभा में वसंतकुंज वार्ड के रजोकरी गाँव तथा संगम विहार विधानसभा के वार्ड संगम विहार-बी व संगम विहार-सी में पर्यावरण तथा श्रम व रोज़गार मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ जनसभा को सम्बोधित किया। केजरीवाल की झूठ और फ़रेबी राजनीति को उजागर कर पीएम मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं व ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी विस्तार से देकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील करते हुए भारी बहुमतों के साथ वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को विजय बनाने का लक्ष्य तय करने का अनुरोध किया।

ज्ञात हो कि वार्ड के चुनाव व्यक्तिगत चुनाव होते हैं जो प्रत्याशी की सेवा का भाव और जनता के प्रति प्रेम तथा विकास का उद्देश्य रखने वाले प्रत्याशी को ही जनता अपना मत देती है। बात करें वार्ड नंबर 168 की तो यह बीजेपी कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी खड़े हैं। सर्वे के अनुसार इस बार भी जनता भाजपा के समर्थन में मतदान करते हुए वार्ड प्रत्याशी नीरज गुप्ता को विजय बनाने का विचार कर रही है। नीरज गुप्ता एक समाजसेवी होकर बुद्धिजीवी भी नागरिक है, जो अपने क्षेत्र की समस्या से जूझते लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे है। इस अवसर पर हमारे पत्रकार से जब नीरज गुप्ता की चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि संगम विहार में आम आदमी पार्टी के एमएलए हैं लेकिन उन्होंने कभी क्षेत्र की समस्या का निपटारा नहीं किया और एमसीडी के माध्यम से होने वाले कार्यों में भी रुकावट पैदा की है। हम विजय होने के बाद केंद्र सरकार की सहायता से भी मदद लेकर साफ सड़के, टैंकर माफियाओं से मुक्ति तथा अवैध शराब के ठिकानों को बंद करने जैसे कार्य को लगातार करेंगे।

जनसभा में कहां की भाजपा अपने मजबूत इरादों के साथ एमसीडी चुनाव का प्रचार कर रही है और दिल्ली की जनता दोबारा भाजपा को एमसीडी में बैठा कर सेवा का लाभ लेना चाहती है, इसमें बौखलाई हुई आम आदमी पार्टी और उनके नेता जनता को इमोशनल और झूठे वादे करते हुए लोगों से जनसंपर्क कर रहै हैं लेकिन अब जनता के बीच इनका फरेब उजागर हो चुका है वह किसी कीमत में भी अन्य पार्टी को अपना अमूल्य मत नहीं देगी।
इस अवसर पर साथ में प्रत्याशी शजगमोहन महलावत, सुनीता रमेश यादव, नीरज गुप्ता व सविता देवी मौजूद थे।