Breaking News

संगम विहार की 168 वार्ड सीट का सर्वे बोर्ड : बीजेपी, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी

बीजेपी के नीरज गुप्ता और कांग्रेस के तरुण राज एवं आप के पंजज गुप्ता में रहेगी टक्कर

दक्षिण दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 4 दिसंबर को मतदान होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी के साथ सभी पार्टी ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लक्ष्य को पूरा करने की भरपूर कोशिश कर रही है। पत्रकारों द्वारा संगम विहार एवं दक्षिण दिल्ली के वार्डो का सर्वे किया गया, जिसमें यह पता लगाया गया कि किस पार्टी के प्रत्याशी को ज्यादा वोट मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सर्वे जनता के बीच उनकी मंशा जानकर एवं सभी समीकरणों का एकीकरण करके किया गया है

जब हमारी टीम ने संगम विहार की 168 वार्ड सीट का सर्वे पूरा किया तो यह पाया कि वार्ड में नीरज गुप्ता यानी कि भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ विजय बनाने की योजना बनाई जा रही है। वही जो लोग भाजपा को अपना मत नहीं देना चाहते हैं वह इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तरुण राज को अपना समर्थन देने का विचार कर रहे है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंकज गुप्ता को सर्वे के अनुसार कम वोट मिलने के आसार हैं।

चुनावी दंगल में उम्मीदवारों द्वारा कई दावे और वादे भी किए जा रहे हैं लेकिन क्या उसे पूरा करना और करवाना आसान होगा? इसी को समझने के लिए जनता विचारधीन है। अक्सर देखा जाता है कि चुनावी दौर में सभी प्रत्याशी जनता के बीच अनेक वादे करते हैं साथ ही बड़ी-बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के दावे भी किए जाते हैं, लेकिन चुनावी समीकरण सामने आने के बाद कुछ नेता ही अपने वादों पर खरा उतर पाते हैं और कुछ अपनी जीत हासिल करने के बाद उन वादों और दावों को भूल जाते हैं। आज स्थिति इस प्रकार है कि वार्ड क्रमांक 168 में सभी प्रत्याशी भरपूर जोर आजमाइश तो कर रहे हैं लेकिन किया उनकी बातें और उनका प्रचार-प्रसार जनता को लुभा पा रहा है या नहीं ? कहा नहीं जा सकता।

हमारी टीम ने दक्षिणी दिल्ली के संपूर्ण वार्ड का सर्वे किया और यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर किस पार्टी के प्रत्याशीयों को विजय बनाने के लिए जनता उत्साहित है और क्यों ? तो यह देखा गया कि अधिकांश मतदाताओ का भरोसा बीजेपी के साथ है। और वह पार्टी के उम्मीदवारो को चुनाव में विजय बनाने के लिए उत्साहित है। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति भाजपा को इस बार कारणवश अपना मतदान नहीं कर रहे हैं, उन्होंने दूसरे विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी को देख रहे है। कुल मिलाकर यह देखने में आ रहा है कि इस बार भी भाजपा एमसीडी में बाजी मार सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button