Breaking News

MCD चुनाव दिल्ली : जनसभा में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम केजरिवाल पर बोला हमला

नई दिल्ली : राजधानी में एमसीडी चुनाव के अंतर्गत शकरपुर मुख्य बाजार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहभागिता की। उन्होने कहा हमारा देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक तरफ देश का मान, सम्मान व स्वाभिमान और दूसरी तरफ गरीबों का कल्याण। लोग मुझे मामा कहते हैं। मैंने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई क्योंकि मैंने देखा कि उत्तर भारत व मध्यप्रदेश के उत्तर में बेटे ज्यादा पैदा होते थे, बेटी कम जन्म लेती थीं। बेटियां बोझ नहीं, वरदान बनें इसके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी के जन्म के लेते ही माता-पिता के खाते में ₹30 हजार रुपये जमा करेंगे।

मेरी कल्पना थी कि मध्यप्रदेश में बेटी अगर पैदा होगी तो लखपति ही होगी। 2006-07 में हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की। जिन छोटी-छोटी बेटियों को गोदी में लेता था, उछालता था। आज मेरी वह बेटियां कॉलेज जा रहीं हैं। केजरीवाल जी ने शराब घोटाले से लेकर एक नहीं अनेकों घोटाले किये। यदि गिनाने बैठ जाएं तो रात पूरी हो जाए। आप सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे विज्ञापन में खर्च कर रही है। गरीब जनता का पैसा केजरीवाल जी विज्ञापन में उड़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली के हैं और विज्ञापन मध्यप्रदेश के अखबारों में फ्रंट पेज पर दे रहे हैं। हालत यह है कि वह काम ₹1 करोड़ के करते हैं और विज्ञापन ₹10 करोड़ के देते हैं! आप की असलियत को पहचानिए। इतने घपले और घोटाले इन्होंने किये हैं कि यह लंबे समय तक बचने वाले नहीं हैं।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा के नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button