संगम विहार में जनसभा को संबोधित करते बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले : गंजा बाल उगाने का तेल बेच रहा है

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव के चलते प्रचार प्रसार का दौर बढ़ने लगा है, क्योंकि 4 दिसंबर को मतदान होने हैं और उसी को लेकर तैयारियां जोरों से है। बीते दिन संगम विहार की वार्ड क्रमांक 168 की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नीरज गुप्ता के समर्थन में लोगों से अपील करने पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, साथ रहे सांसद रमेश बिधूडी। इस अवसर पर उपस्थित प्रत्याशियों और भाजपा नेताओं ने श्री मिश्रा और सांसद श्री बिधूड़ी का जोरदार स्वागत सम्मान किया।

उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गंजा बाल उगाने का तेल बेच रहा है यह बात सुनकर आश्चर्य होगा, ऐसे ही केजरीवाल दिल्ली को झूठ बेच रहे हैं। कपिल मिश्रा ने मंच से केजरीवाल द्वारा पूरे नहीं किए गए वादों को जनता के बीच की उजागर किया। उन्होंने कहा कि वह मत मांगने के लिए जनता से झूठ बेच रहे हैं, प्रदेश में उनकी सरकार रही लेकिन उन्होंने भेदभाव किया, कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त नहीं हो सका, अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया गया, इसके अतिरिक्त और कई ऐसे मामले और वादे हैं जिनको वह पूरा नहीं कर रहे हैं और अब जनता से एमसीडी चुनाव के लिए झूट बेचकर वोट मांग रहे हैं।

वही सांसद रमेश बिधूरी ने भी अपना उद्बोधन दिया और क्षेत्र की जनता को सोच समझकर मतदान करने को कहा, उन्होंने बताया कि कई पार्टी आएगी, अपना मत मांगेगी। लेकिन हमें सिर्फ बीजेपी को ही वोट देकर भारी मतों से वार्ड प्रत्याशी को विजय बनाना है। उन्होंने कहा मैं संपूर्ण जिले में अपने पार्षदों को केंद्र से भी मदद दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।
इस मौके पर कपिल मिश्रा के साथ सांसद रमेश बिधूड़ी, भाजपा प्रत्याशी नीरज गुप्ता सहित बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।