Breaking News

नगर कांग्रेस धरमपुरी की कार्यकारिणी का गठन, वार्ड में समितियां बनाकर सभी वार्डो को मजबूती देने का लक्ष्य – संजय सोनी, नगर अध्यक्ष

कांग्रेस वोटरों का हो रहा बटवारा? AIMIM पार्टी भी नगर में सक्रिय

धरमपुरी : (मप्र.) धार जिले की तहसील धरमपुरी में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बालमकुन्द गौतम, क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा की सहमति व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भीमसिंह ठाकुर एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान की अनुशंसा पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा कार्यकारणी घोषित की गई। जिसमे नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पार्षद, पूर्व पार्षदों को नगर कांग्रेस के मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है।

आगामी दिनों में नगर परिषद के चुनाव का बिगुल बजने वाला है जिसके मद्देनजर पार्टियों के नेता सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। नगर में कांग्रेस पार्टी की परिषद बनी हुई है जिसे 5 वर्ष पूर्ण होने को है और आगामी चुनाव में भी मजबूती के साथ विजय होने का लक्ष्य बनाया जा रहा है। जिसको लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय सोनी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन द्वारा नगर कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर अध्यक्ष द्वारा पार्टी के सभी नवागत पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का समय-समय पर मार्गदर्शन लेने की भी हिदायत दी गई। क्योंकि इस बार परिषद बनाने में पार्षद का अहम योगदान रहेगा जिसको लेकर बीजेपी के साथ-साथ अन्य पार्टियां भी नगर में पैर पसारने की तैयारी में है। हर पार्टी के नेताओं की नजर मुस्लिम बहुल इलाके पर है, जिसमें वह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर जोर आजमाइश भी करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के नेता साबिर (भय्यु) शेख से चर्चा करने पर बताया गया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और लोकप्रिय जनता का कांग्रेस के प्रति लगाव तथा नगर में कांग्रेस पार्टी की परिषद बनने के बाद किए गए कार्यों के मद्देनजर नगर में दोबारा पार्टी की ही परिषद बनेगी और जिसको लेकर नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों और वरिष्ठ जनों द्वारा रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहे हैं। प्रथम दृष्टा पार्टी ने कार्यकारिणी बनाकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी जिम्मेदारी के साथ सभी वार्डो में अपने उम्मीदवारों को मजबूत करेगी और भारी बहुमतओं के साथ जीतकर परिषद में आएगी। ज्ञात हो कि साबिर शेख धरमपुरी के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है, जो क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं। हालाकि विधानसभा क्षेत्र के हर समाज में इनका पारिवारिक परिचय है और इन्हीं कारणों से यह अपने पॉलिटिकल केरियर में मजबूत हैं।

धरमपुरी नगर में नगर कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पद पर जकी नकवी, अकील जमीदार, इमरान मेव, असगर अल्वी, शाहबाज खान, रमेश चौहान, सचिव पद पर एडवोकेट अभिषेक न्याईक, कोषाध्यक्ष पद पर मुशाहिद खान ठेकेदार, सह सचिव पद पर जीतेन्द्र निगवाल, उबेद खान, डॉ मुसव्वीर शेख, सीताराम कटुकिया, अकबर जिराती, अमजद शाह, प्रचार सचिव पद पर इकराम खान, मीडिया प्रभारी पद पर अशोक कोठे, डॉ सज्जाद शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पद पर नरेंद्र सेन, सय्यद इमरान अली, तो वही प्रवक्ता पद पर डॉ अजहर खान व एडवोकेट अजहर खानदेशी को नियुक्त किया गया है। श्री सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की नगर के प्रत्येक वार्ड से नगर कांग्रेस कमेटी में कार्यकारणी सदस्य शामिल किए जाएंगे वही शीघ्र ही नगर के प्रत्येक वार्डों में वार्ड समिति का भी गठन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने नगावत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए आशा की है।

AIMIM पार्टी भी नगर में सक्रिय

बीते दिनों नगर में AIMIM पार्टी के नेताओं द्वारा नगर के युवाओं को पार्टी की रूपरेखा बताते हुए सदस्यता दिलाई गई। उक्त मौके पर कई दर्जन युवाओं ने ओवैसी की पार्टी का हाथ थामा और यह सिलसिला लगातार जारी भी रह सकता है। ज्ञात हो कि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी धीरे-धीरे देश के कई हिस्सों में अपने कैंडिडेट खड़े करके उन्हें जीत की ओर अग्रसर कर चुकी है। यह पार्टी अक्सर मुस्लिम बहुल इलाकों में ही नजर आती है। क्योंकि देश में ओवैसी के भाषण व उद्बोधन सुनकर मुस्लिम युवा भावुक हो जाते हैं और वह पार्टी के कार्यकर्ता बनने में देर नहीं करते, हालांकि पार्टी के कई लीडर भी संविधानिक पद पर जनता के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां तक की गुजरात चुनाव में भी ओवैसी अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button