यूरिया खाद की कमी को लेकर विधायक ने सड़कों पर निकाला जुलूस, नगर मंडल के कांग्रेसी व जयस नेता भी उपस्थित रहे।

मनावर : (मप्र.) मनावर उमरबन विकासखंड क्षेत्र में रबी सीजन में गेहूं चना फसल की रिकॉर्ड तोड़ बोवनी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। लेकिन किसानों को समय पर यूरिया खाद की पूर्ति नहीं हो रही है। आज गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते जिए जुलूस निकाला।
साथ ही राज्यपाल मप्र के नाम तहसील कार्यालय पर कृषि विभाग के एसडीओ बीके खडवाई को ज्ञापन सौंपा। विधायक डॉ. अलावा ने कहा कि 5 दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो 6 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता और जिले के किसानों के साथ जिला धार कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

साथ ही कहा कि अभी विकास खंड की 125 ग्राम पंचायतों में फसलों की बोवनी किसानों की ओर से तेजी से की जा रही है। क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत के कारण किसानों का अधिकतर समय सुबह से शाम तक खाद के लिए सोसाइटी के बाहर खड़े होकर परेशान होना पड़ रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नगद खाद वितरण सेंटर अतिरिक्त खोलने की मांग की जा रही है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी ने कहा मनावर क्षेत्र में 5 हजार टन के लगभग यूरिया खाद की डिमांड है, लेकिन विपणन संघ मनावर के पास मात्र 20 टन खाद ही पहुंचा है, जो बहुत ही कम मात्रा में है।
विपणन संघ मनावर से जुड़े उमरबन, सिंघाना, जीराबाद क्षेत्र की सहकारी समितियों में नगद में खाद वितरण की व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को मनावर आकार नगद में खाद लेने आना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता केदार पाटीदार, नरेन्द जयसवाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए मनावर क्षेत्र में उर्वरक यूरिया खाद की पूर्ति कर विभाग के अधिकारी और खाद कंपनियों को निर्देश देकर नगद में खाद वितरण करने की मांग कि गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम सोलंकी, प्रतिनिधि लक्ष्मी जाट, महिला जिला उपाध्यक्ष अखतर बी, हरीश खंडेलवाल, अशोक काकरेचा, इरशाद अली, पार्षद सलीम, नाथूलाल पंवार, सूरज जाट, प्रेम पटेल, जाकिर नूरी, इकबाल कुरैशी, नीजी सहायक दिपचद धनगर सहीत कई नेता मौजूद रहे।