अभिनेता रवि किशन ने वार्ड 169 की गलियों में किया प्रचार

सविता देवी के लिए मांगे वोट
नई दिल्ली : (मोमना बेगम) दिल्ली में एमसीडी का चुनावी दौर और इस दौर में स्टार प्रचारकों का आना जाना लगा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर फिल्म स्टारों तक सड़क पर उतर चुके हैं। बीते दिन गोरखपुर उ.प्र. से सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ वार्ड क्रमांक 169 की गलियों में प्रचार प्रसार किया। रवि किशन ने वार्ड प्रत्याशी सविता देवी के लिए संगम विहार की जनता से वोट मांगे। उन्होंने जनता के बीच बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। रवि किशन ने अपने फिल्मी अंदाज से जनता का मन मोह लिया और जनता भी उनके साथ झूमती नजर आई।

रवि किशन ने हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए जैसे गीतों को भी गया और जनता को बताया कि देश का बच्चा-बच्चा मुझसे प्यार करता है मैं फिल्मों में दिखता हूं टीवी सीरियलों में दिखता हूं परदो पर दिखता हूं रेडियो पर मुझे सुनाया जाता है। लेकिन में खुद अपनी लोकप्रिय जनता के बीच भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आया हूं और आप सभी को मेरी बहन सविता देवी को भारी बहु मतों के साथ विजय बनाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता समझदार है और वहां एमसीडी चुनाव में भाजपा को विजय बनाकर 5 साल सेवा का मौका देगी। उन्होंने भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया।

रवि किशन ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नाम से लोग बीजेपी में मतदान करता है और उन्होंने देश की संस्कृति को भी सुधारने का ठेका ले रखा है। देश के निर्माण अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बहु मतों के साथ विजय होगी। उन्होंने कहा कि सांसद रमेश बिधूड़ी भी हमारे साथ हैं जो क्षेत्र में मजबूती के साथ आपके लिए खड़े हैं, और क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई योजनाएं भी बनाई है जिसके लिए उन्हें दोबारा एमसीडी चुनाव जीतकर अपने प्रत्याशियों को विजय बनाना है, उन्होंने बताया कि एमसीडी का एकीकरण करके केंद्र से भी मदद लेकर क्षेत्र को खुशहाल और सुविधा युक्त बनाना है।
इस अवसर पर वार्ड प्रत्याशी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।