Breaking News

MCD चुनाव : आज दिल्ली में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है, शांतिपूर्ण हुए मतदान।

नई दिल्ली : दिल्ली के एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे। एमसीडी चुनाव के लिए की गई वोटिंग के नतीजे 7 दिसंबर को आयेंगे। चुनाव खत्म होने के बाद 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। दिल्ली नगर निगम चुनाव की वोटिंग के लिए युवा वर्ग, बुजुर्ग, महिला मतदाताओं के साथ दिव्यांगजन मतदाता भी भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे, वोटिंग करने आए दिव्यांग मतदाताओं ने राज्य चुनाव आयोग की पहल को भी सराहा गया।

एमसीडी के 250 वार्डों के 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1 करोड़ 45 लाख मतदाताओं के हाथों में है जिन्होंने उसे दान कर दिया है। मतदान का समय सुबह रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे का रखा गया था। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस के बीच है। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी में इसके लिए लगभग चालीस हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना 7 दिसंबर को होगी। इस बार मतदान लगभग 50% रहा।

वोटिंग के समय कई प्रकार की खबरें और अफवाह भी चलती रही , लेकिन पुलिस प्रशासन ने शांति कायम रखी।

दिल्ली में इस बार कई मुद्दों को लेकर एमसीडी चुनाव में मतदान हुआ है। जनता ने सफाई, कूड़े से निजात, साफ सड़के और ग्रीन एंड क्लीन दिल्ली आदि मुद्दों पर उम्मीदवार को वोट दिए। उम्मीदवारों ने भी एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगाया है की लोकप्रिय जनता हमारे पक्ष में वोटिंग करे। अब इनके भाग्य का फैसला 7 दिसंबर को होना है। इन तीन दिनों में गलिया, चौराहे व नुक्कड़ पर चुनाव का परिणाम चर्चा का विषय बने रहेंगा। प्रत्याशी, कार्यकर्ता और राजनेताओं को भी राहत मिलेगी क्योंकि वह लगातार जनसंपर्क और वार्ड के लोगो से मिलने के में व्यस्त थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button