Breaking News

गणेश घाट की 7 किमी लंबाई के पुनर्निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने पर सांसद श्री दरबार ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का जताया आभार

मनावर : (मप्र.) बीते दिनों धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग नंबर 3, मुम्बई-आगरा के अंतर्गत जिला धार मध्य प्रदेश में स्थित (गणेश घाट) के संबंध में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को लेख किया गया था। इसके उत्तर में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी द्वारा उक्त प्रावधानों के साथ-साथ गणेश घाट के उतरने वाले खंड को 7 किमी. लंबाई के पुननिर्माण के कार्य को कराने हेतु भी निविदा आमंत्रित कर ली गयी है तथा शिघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने के संबंध में पत्र द्वारा जानकारी दी गई।

उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति होने पर सांसद श्री दरबार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हृदयपूर्वक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि मानपुर से गुजरी के बीच बने घाट पर अधिक दुर्घटनाएं होती है जिस पर कई बार विचार भी किया जा चुका है एवं कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने घाट का दौरा भी किया और शासन प्रशासन से सरलता पूर्वक यातायात गुजरने हेतु उचित दिशा निर्देश देकर घाट की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की जाने का आग्रह किया था। क्षेत्र के सांसद श्री दरबार द्वारा भी लगातार इस विषय से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया जा रहा था जिसके बाबत केंद्रीय मंत्री ने निवेदन की स्वीकृति करते हुए जल्द ही पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button