Breaking News

विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र, स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों को भरने का किया अनुरोध

मनावर : (मप्र.) मनावर के विधायक एवं जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र।

उन्होंने सीएम शिवराज से अनुरोध किया है कि धार जिले के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है, उमरबन विकासखंड का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर डॉक्टर विहीन होने से आसपास के लगभग 150 गांवों के हजारों लोग इलाज संबंधित परेशानियों से गुजर रहे हैं। पूर्व में यहां पदस्थ डॉक्टर ब्रम्हाराज कौशल धरमपुरी चले गए जबकि डॉ निलेश पाटीदार, डॉ शुभम जायसवाल, डॉ तरुण भारद्वाज ने त्यागपत्र दे दिया।

उन्होंने बताया की डेढ़ लाख आबादी वाले डही क्षेत्र के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 1 डॉक्टर नियुक्त है, जबकि महिला रोग विशेषज्ञ, सीडीएमओ, चिकित्सा विशेषज्ञ, मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट कंपाउंड, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय सहित लगभग 50 पद खाली होने की बात कही।

आकस्मिक दुर्घटना, प्रसव संबंधी एवं अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग 200 किलोमीटर पड़ोसी राज्य गुजरात, या इंदौर, बड़वानी जाने को मजबूर हो रहे हैं इलाज के अभाव में काफी जनहानि हो रही है।

विधायक ने उक्त मांगों को लेकर कहां की सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर एवं डही में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने एवं सभी रिक्त पदों को भरे जाने की कार्रवाई सीएम शिवराज सिंह चौहान को जल्द से जल्द करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button