भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिले युवा नेतृत्व रेवतीरमण राजूखेड़ी

मीडिया प्रमुख के तौर पर यात्रा में दे रहे हैं अपनी सेवाए
इंदौर : (मप्र.) कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा अब राजस्थान में कदमताल कर रही है। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी इस यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है पार्टी के छोटे बड़े नेता सहित आम जनता भी इस सफर में राहुल गांधी से मिल रही है। यात्रा का सोशल मीडिया के माध्यम से भी जोरो से प्रचार-प्रसार हो रहा है और यह यात्रा भारत वासियों का ध्यान आकर्षित भी कर रही है।

राजस्थान सीमा के अंदर प्रवेश होने से पहले धार जिले के युवा नेतृत्व और पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी के पुत्र रेवतीरमण राजूखेड़ी राहुल गांधी के साथ कदमताल करते नजर आए। उनके साथ पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल थे, रेवतीरमण वर्तमान में यात्रा के दौरान मीडिया का प्रभार संभाले हुए हैं। और पार्टी में युवा नेतृत्व करते है। जिससे पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को बेहतर मार्गदर्शन भी मिलता है।
यह मुलाकात मध्य प्रदेश की सीमा से राजस्थान में प्रवेश करने के दौरान हुई, हालांकि महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश इंटर होते ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के साथ यात्रा का लुफ्त उठाया और शक्ति प्रदर्शन भी दिखाई। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, जीतू पटवारी, अरुण यादव, गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी सहीत प्रदेश भर के दिग्गज नेताओं का ताता लगा हुआ था। जिन्होंने बुरहानपुर से प्रदेश की अंतिम सीमा आगर-मालवा तक राहुल गांधी को समर्थन दिया। ज्ञात हो कि इस यात्रा के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह ऐसे नेता रहे जो प्रदेश की इस छोर से अंतिम छोर तक राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल रहे।
इस यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अपने कार्य बांट दिए गए थे, उसी दौरान रेवती रमन को मीडिया का प्रभार देकर यात्रा को सफल बनाने का कार्यभार सौंपा गया था। बखूबी भूमिका निभाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने बेहतर प्रदर्शन किया और यात्रा को मध्यप्रदेश में सफल बनाया।
ऐतिहासिक रहा था इंदौर का ड्रीम शो

मध्य प्रदेश से गुजरते हुए जब यह यात्रा इंदौर पहुंची, तब इंदौर के लोगो ने जिस प्रकार राहुल का स्वागत किया, उसके बाद मंच से राहुल गांधी को यह कहना पड़ा कि इंदौर यूं ही नहीं नंबर वन कहलाता है। देर शाम राजवाड़ा स्थित ड्रीम सो भी हुआ जहां युवाओं ने भी लुफ्त उठाया और राहुल गांधी ने भी जनता को संबोधित किया था।