Breaking News

दिल्ली एमसीडी में अब `आम आदमी पार्टी` का कब्जा

भाजपा के 15 साल, अब एमसीडी में केजरीवाल : `आप` कार्यकर्ता

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला रहा, वही कांग्रेस पिछड़ कर रहे गई। दिल्ली एमसीडी में `आप` ने 134 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9, और अन्य को 3 सीट मिल पाई।

आखिर ऐसा क्या हुआ कि पीएम मोदी का करिश्मा भी यहां काम नहीं आया। बीजेपी की रणनीति दिल्ली में कहां कमजोर हो गई।देश के अधिकांश राज्यों में जीत का परचम लहराने वाली बीजेपी को आखिर में सत्ता के केंद्र दिल्ली में पीछे रेह गई। आपको बता दें कि बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर छोटे-छोटे कार्यकर्ता तक दिल्ली की सड़कों पर जनता से वोट मांगने के लिए लगातार जनसभाओं को संबोधित करते रहे। उसके बाद भी जनता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा हालांकि कढ़ाई मुकाबले में 104 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। बात करे कांग्रेस की तो दिल्ली से अब उसका सफाया होता नजर आ रहा है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का असर भी दिल्ली में नहीं दिखाई दिया। जबकि यात्रा को महाराष्ट्र मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी समर्थन मिला।

https://twitter.com/AHindinews/status/1600430224105426945?t=72Gl_lGJP7FPVNlgJSd3eA&s=19

बीजेपी राजधानी की एमसीडी में 15 वर्षों से काबिज थी और उसे हटाना इतना आसान नहीं था, संघर्ष कड़ा रहा लेकिन जीत किसी एक ही पार्टी की होती है। इस बार आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में परचम लहरा कर अन्य पार्टियों को चिंता में डाल दिया। ज्ञात हो कि आज हिमाचल और गुजरात के परिणाम आने को है लोगों ने यह कहां है कि परिणाम देखकर केजरीवाल का कद बढ़ता दिखाई दे रहा है।

आम आदमी पार्टी की मुस्लिमों ने बढ़ाई चिंता।

इस बार देखने को मिला है कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन नहीं मिला, मुस्लिम बहुल इलाके में केजरीवाल से नाराजगी जताते हुए कई लोगों ने मतदान नहीं किए, परिणाम स्वरूप आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुस्लिम बहुल इलाकों से हार गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली दंगों और आम आदमी पार्टी के मुस्लिम नेताओं की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का चुप रहना और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना कहीं ना कहीं दुख बना हुआ है।

भाजपा के 10 कैंडिडेट की जमानत जब्त

एमसीडी चुनाव में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहद खराब रहा, पार्टी के इस बार 9 प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर पाए, जबकि 188 कैंडिडेट्स अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएं। इसी तरह भाजपा के 10 और आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार इस बार अपनी जमानत नहीं बचा पाएं। 370 निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के 128, एनपीसी के 25, ओवैसी की पार्टी AIMIM के 13 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और केंद्र का सहयोग भी चाहिए- सीएम केजरीवाल

एमसीडी में आप की जीत के बाद दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने उम्मीदवार जीते, सबको बधाई, बीजेपी-कांग्रेस वालों को भी बधाई. जो हारे, मायूस मत होना, दिल्ली की सफाई में आपका भी योगदान होगा। बस राजनीति हो गई, अब सभी को मिलकर काम करना है। प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और केंद्र का सहयोग भी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button