Breaking News

फर्रुखाबाद मेंआम आदमी पार्टी के द्वारा नगर पंचायत शमसाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।

आसिफ़ राजा फर्रुखाबाद ब्यूरो चीफ़


शमसाबाद में आम आदमी पार्टी के हुए कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के जिला सह प्रभारी माननीय अदनान साहब ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिलाध्यक्ष श्री नीरज प्रताप शाक्य जी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन केंद्रीय प्रभारी नगर पंचायत शमशाबाद एवं जिला कोषाध्यक्ष आदरणीय बृजनंदन शाक्य जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन शमशाबाद नगर पंचायत के प्रमुख समाज सेवी श्री शोएब अली उर्फ सब्बू भाई, शानू भाई एवं शहनाई गेस्ट हाउस के मालिक सरवर भाई एवं उनकी टीम ने किया।कार्यक्रम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका में वहां के नगर अध्यक्ष श्री अब्दुल कलाम साहब भी रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि नगर के जाने-माने समाजसेवी श्री नवेद जमा खान साहब रहे।मुख्य वक्ता किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री अवनीश तोमर जी ने दिल्ली मॉडल की विस्तृत रूप से चर्चा की तथा वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि नगर पंचायत शमशाबाद में आम आदमी पार्टी के जीतने पर दलालों कमीशन खोरो और दबंगों से जनता को मुक्ति मिलेगी। जिला अध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली बंपर जीत पर सभी को बधाई दी।और नगर पंचायत शमशाबाद में सभासद के प्रत्याशियों को आवेदन फार्म भी वितरित किए, राजीव नगर वार्ड से फूल मियां साहब तुलसी नगर वार्ड से रईस खान साहब गांधी नगर वार्ड से शौकीन भाई साहब टीपू नगर वार्ड से वाहिद अली सानू साहब ने आवेदन फार्म प्राप्त किए। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदरणीय साहब भाई खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फैजान भाई एवं माइनॉरिटी विंग के जिला अध्यक्ष नाजिम हसन साहब आईटी सेल के प्रभारी श्री अंकित शाक्य युवा जिला सचिव सौरभ कुमार युवा विंग विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा एवं छात्र विंग विधानसभा अध्यक्ष विनय शाक्यएवं नगर के सम्मानित सूफी साहब भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button