Breaking News

प्रेस क्लब मनावर द्वारा 11 दिसम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मनावर : (मप्र.) प्रेस क्लब मनावर के तत्वावधान में आगामी 11 दिसम्बर रविवार को मेला मैदान विक्रम सामुदायिक भवन में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि शिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आँखों का इलाज़ किया जायेगा और अन्य इलाज़ इंडेक्स हॉस्पिटल नेमावर रोड़ इंदौर के कई प्रसिद्ध चिकित्सक उपचार करेंगे, इसके साथ ही मनावर के भी कहीं प्रसिद्ध डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे जिसमें दवाई गोली भी मुफ्त दी जाएगी और अतिरिक्त बड़े इलाज़ आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बच्चों के छोटे बड़े ऑपरेशन, अपेंडिक्स, हर्निया, पेशाब नली में पथरी, फेफड़ों में पानी भरना, बवासीर, पाइल्स, कटे हुए होठों एवं तालु की सर्जरी, नाक काऑपरेशन ऑपरेशन, टांसिल का ऑपरेशन, केंसर के समस्त आपरेशन, महिलाओं की बच्चेदानी का बड़ा ऑपरेशन टीवी, घुटना व कूल्हे का प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद कांच बिंद का ऑपरेशन, अस्थमा, लकवा, मिर्गी, दम का होना, फेफड़ों में वो छाती में दमा रोग का इन्फेक्शन होना डायलिसिस दिल से संबंधित बीमारी एंजियोग्राफी, एंजो प्लास्टिक, दिल में छेद आदि का इलाज, गूंगे व बहरेपन का इलाज (0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का फ्री इलाज) निरामयम आयुष्मान योजना के तहत ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा।

शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा वही प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया की प्रेस क्लब द्वारा पहले भी कहीं ऐसे आयोजन किए जा चुके हैं अभी पिछले डेढ़ माह पहले ही प्रेस क्लब द्वारा मनावर थाना परिसर में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ब्लड डोनेट करने वालों को प्रेस क्लब के द्वारा सम्मान कर प्रमाण पत्र दिए गए थे

वही प्रेस क्लब के सभी सदस्य ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आने वाले समय में भी जन हितेषी कई कार्यक्रम किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए मो. 9131002023 पर संपर्क करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button