पुलिस विभाग मनावर द्वारा यातायात नियमों को लेकर शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ।

मनावर : (मप्र.) पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आम नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से 9 दिसंबर शुक्रवार को जन सामान्य द्वारा दोपहर 11:00 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। उक्त आदेश के पालन में मनावर पुलिस विभाग द्वारा नगर के मुख्य गांधी चौराहे पर पुलिस कर्मियों के बीच तथा जनसामान्य की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उक्त शपथ ग्रहण में मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी नीरज बिल्थरे द्वारा जन सामान्य को शपथ दिलवाई गई जिसमें बताया गया कि हम –
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधित बातों का ध्यान रखेंगे।
यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवाएंगे।
दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करेंगे।
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे।
कभी भी शराब पीकर या अन्य नशा करके गाड़ी नहीं चलाएंगे।
वाहन चलाते समय कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
हमेशा एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देंगे।
सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
इस प्रकार सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पालन करने के लिए एसडीओपी धीरज बब्बर तथा थाना प्रभारी नीरज कुमार द्वारा जनसामान्य के बीच पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाया।
ज्ञात हो कि आज प्रदेश और देश में यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है इसलिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्रों में यातायात के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।