Breaking News

प्रेस क्लब मनावर के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन संपन्न हुआ

30 डॉक्टरों की टीम ने 800 से अधिक व्यक्तियों का उपचार किया

मनावर : (मप्र.) प्रेस क्लब मनावर के नेतृत्व में इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के डॉक्टरों की टीम द्वारा नगर के मेला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में इंडेक्स हॉस्पिटल के 25 डॉक्टर एवं दृष्टि नेत्रालय के 6 चिकित्सकों की टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र के 800 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।

महिलाओं का उपचार करते हुए डॉक्टर

उक्त मेडिकल कैंप का शुभारंभ दिव्यचंद्र महाराज साहब एवं बीएमओ, श्री चौहान तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन और वरिष्ठ जनों के बीच सुबह 10 बजे किया गया। मेडिकल कैंप का समापन शाम 5 बजे हुआ। आयोजित किए गए कैंप में मनावर विधानसभा क्षेत्र के समस्त समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कैंप में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चिकित्सकों द्वारा 170 मरीजों की आंखों का उपचार किया। जिसमें से 53 मरीजों को दाहोद ऑपरेशन के लिए भेजा गया। वहीं 500 से अधिक मरीजों का उपचार इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर के चिकित्सकों द्वारा किया गया।

उपचार के दौरान नगर के मरीज

मेडिकल कैंप में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण की एवं गंभीर बीमारी तथा ऑपरेशन योग्य व्यक्तियों को आयुष्मान के दायरे में 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जो इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर में किया जाएगा।

डॉक्टर की टीम का सम्मान करते हुए पत्रकार गण

निशुल्क मेडिकल कैंप में नेत्र चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग, नाक कान गला, सर्जन डॉ, शिशु विशेषज्ञ आदि बीमारी के लिए चिकित्सक उपलब्ध थे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पीड़ितों का उपचार किया। उक्त कैंप में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक केसी राणे, अखलेश रावत, रजनी जैन आदि ने भी अपनी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त नगर की समाज सेविका सकीना अली द्वारा उपचार के दौरान आए मरीजों को फल वितरण किए।

एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत पत्रकारों के बीच निरीक्षण करते हुए

आयोजन में मनावर स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने भी उपचार के दौरान केंद्र में अपनी सेवाएं दी। प्रेस क्लब मनावर द्वारा समस्त डॉक्टर एवं कार्यक्रम में अपनी सेवा देने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में मनावर के एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार आरसी खतेड़िया बीएमओ चौहान ने भी गरिमामय उपस्थित देकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

समाजसेवी सकीना अली और पत्रकार फल वितरण करते हुए

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव नीलेश जैन, इकबाल मंसूरी, जेपी सेन, योगेश जख्मी, मुन्ना जैन शाहनवाज शेख, विश्वदीप मिश्रा, पवन प्रजापत शकील खान, गोतम केवट, धार से विशेष रूप से पधारे भारतीय पत्रकार संघ (AIJ यूथ विंग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल तिवारी, जाकिर नूरी, कुलदीप चौहान आदि पत्रकार व भाजपा नेता समीरमल जैन, समाजसेवी संदीप जैन, लालसिंह वर्मन एवं रमेशचंद कुशवाहा, जगदीशचंद्र पाटीदार, प्रहलाद मंडलोई आदि उपस्थित रहे।

दृष्टि नेत्रालय दाहोद जाने के लिए बस को हरी झंडी देते हुए
कैंपर का निरीक्षण करते हुए बीएमओ श्री चौहान
समाजसेवी का सम्मान करते हुए पत्रकार
डॉक्टरों का संबंध करते हुए पत्रकारगण
पाटीदार पैथोलॉजी इन्वेस्टिगेशन सेंटर को सम्मानित करते हुए
एनसीसी स्काउट गाइड
दवाई वितरण करते हुए कर्मचारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button