Breaking News
चोरी गए 30 मोबाइल बरामद, मालिकों को सौंपे गए

वाराणसी ब्यूरो चीफ़
वाराणसी। राजकीय रेलवे पुलिस, कैंट ने चोरी गए 30 मोबाइल बरामद किए हैं। रविवार दोपहर जीआरपी थाने में उनके मालिकों को मोबाइल सौंपे गए।

प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों, यात्री हाल और सर्कुलेटिंग एरिया में ये मोबाइल चोरी हुए थे। इन नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया गया। मोबाइल की लोकेशन मिलने पर जीआरपी ने इन्हें बरामद किया। मोबाइल मिलने पर जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया आदि जनपदों से आए इनके मालिक खुशी से फूले नहीं समाए। धर्मेंद्र गुप्ता, विक्रमाजीत यादव, हर्ष दुबे, धर्मेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, अजय कुमार, नवीन कुमार आदि ने बताया कि यात्रा करने के दौरान उनके मोबाइल चोरी हो गए थे।