MPL क्रिकेट क्लब मनावर : टेनिस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबला

मनावर : (मप्र.) मनावर में आज टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन का तीसरे़ दिन का मुकाबला चल रहा है। एमपीएल क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित किए जा रहे टेनिस टूर्नामेंट का हर मैच रोमांचक दिखाई दे रहा है आज ऐसे ही प्रिंस मनावर क्रिकेट क्लब और अलीराजपुर की टीम के बीच भी एक मुकाबला रहा है जिसमें मनावर की टीम द्वारा अंतिम 4 गेंदों पर 22 रन बनाए गए।

नगर भाजपा अध्यक्ष के विशेष सहयोग एवं एम् पि एल क्रिकेट क्लब के तत्वधान में पिछले 3 दिनों से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मैच में आज तीसरा दिन होकर सात मुकाबले किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार आपको बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल है। जिसमें गुजरात, अलीराजपुर, रूद्र 11th, मनावर, मॉर्निंग 11th, राजपुरा, आईसीसी, प्रिंस मनावर, आदि जैसी टीमों भी शामिल है।

ज्ञात हो कि मैच के शुभारंभ पर एसडीओपी धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने सिक्का उछाल कर टॉस किया था, जिसके बाद से ही नगर की जनता देर शाम तक मैच में आनंद ले रही है। और खिलाड़ियों के द्वारा खेला जा रहा खेल भी जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
खेल के आयोजको में से गोलू दरबार, गोलू शर्मा, सोनू सिंधे, मय्यूर पाटीदार, पीयूष अग्रवाल, गोलू चौबे, राजेंद्र मुवेल, लोकेश मुकाती आदि उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया कि उक्त खेल के फाइनल विजेता टीम को ₹51000 पुरस्कार के रुप में वितरण की जाएंगे और यह इनाम राशि नगर की औद्योगिक फैक्ट्री अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट द्वारा सहयोग द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25000 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11000 की राशि भेंट की जाएगी जो अन्य साथी सहयोगीयों के द्वारा खेल जगत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुदान किए गए हैं। आपको बता दें कि मैच कि हर गेंद और हर शॉट तथा हर फील्डिंग के एक्शन पर नगद पुरस्कारों की बौछार लगातार मैच में बनी हुई है। आयोजक माइक से खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार देकर उत्तेजित कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों में लगातार मैच देख रहे दर्शकों से पूछने पर बताया कि मनावर में ऐसे आयोजन होने से जनता समय-समय पर मनोरंजन के अवसर भी प्राप्त करती है और मनावर, धार एवं अन्य जिले तथा बाहरी प्रदेशों की टीमें लगातार मैच खेल रही है। जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। क्रिकेट मैच आयोजन के फाइनल मैच से पहले अभी कुछ मैच और खेले जाएंगे।