नगर पालिका चुनाव को लेकर विधायक डॉ अलावा के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई

जीतने वाले उम्मीदवार को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा और सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग भी करना होगा : विधायक
मनावर : (मप्र.) आज नगर के कांग्रेस भवन कार्यालय में आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में नगर के कांग्रेस जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही 15 ही वार्ड के पार्षद की दावेदारी करने वाले 30 से अधिक लोगों ने अपने नाम दर्ज कराएं।

बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी ने कहा यह बहुत खुशी की बात है कि कांग्रेस में आज भी दावेदारी करने के लिए इतने लोग मौजूद हुए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की वर्तमान में नगर परिषद रही है और आगामी चुनाव में भी भरपूर कोशिश के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को कहा कि दावेदारी करने का अधिकार सभी को रहता है लेकिन टिकिट किसी एक व्यक्ति को ही मिलना है। और सभी कार्यकर्ताओं को यह ध्यान रखना होगा की, टिकट किसी को भी मिले उस व्यक्ति का साथ तन मन धन से देना है, और उसे बहुमत के साथ विजय करना होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की हिम्मत को बढ़ावा दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर अलावा ने कहा कि मैंने क्षेत्र में विकास करने के भरपूर प्रयास किए हैं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय होकर हॉस्पिटल की स्वीकृति करवाई है। और मैं यह कहता हूं कि अगर दोबारा कांग्रेस की परिषद बनकर आती है तो मैं पूरी शक्ति के साथ नगर के विकास में सहयोग करूंगा। उन्होंने प्रत्याशियों के आवेदन पर कहा कि जीतने वाले व्यक्ति को ही टिकट देकर प्रत्याशी बनाया जाएगा, जिसका सभी को साथ देना है। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के माध्यम से पार्टी के आला पदाधिकारी पर्यवेक्षकों, प्रभारी द्वारा सर्वे भी करवाएंगे जो गोपनीय समिति बनाकर कार्य करेगी। उसके बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। विधायक अलावा ने कहा कि मनावर जिला बनने की कगार पर खड़ा है और जिला बनने के बाद क्षेत्रफल में भी मनावर में बढ़ोतरी होगी साथ ही आवागमन बढ़ेंगे, कॉलोनिया कटेगी एवं उद्योग भी बढ़ेगा इसी के साथ अगर नगर परिषद बनती है तो मैं मेडिकल कॉलेज लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि भगोड़ों को टिकट नहीं दिया, जो लोग पार्टी से जीतकर अन्य पार्टियों को अपना सहयोग दे देते हैं या फिर गद्दारी करते हैं ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम सोलंकी ने कहा कि नेता बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए। और बताया कि नगर परिषद में कई लोग दावेदारी कर रहे हैं परंतु किसी एक व्यक्ति को ही प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा जाएगा। उस समय किसी को बुरा या भला लगने जैसी स्थिति में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोबारा परिषद बनाने योग्य पार्टी है और सामने बीजेपी से मुकाबला रहेगा जो पूरी शक्ति के साथ सामने खड़ी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को आपस में मतभेद नहीं रखना चाहिए। अपनी कमजोरी का फायदा किसी और को ना मिल जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी गलतियों के कारण जरूर परिषद में कुछ मतभेद रहे लेकिन आगामी परिषद में सही मजबूत और टिकाऊ व्यक्तियों को टिकट देकर मैदान में उतारा जाएगा।

उक्त बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम सोलंकी, सादिक कुरेशी, भक्चन पाटीदार, इरशाद वकील, लक्ष्मी जाट, अशोक काकरेचा, अख्तर बी, सकीना अली, अरुण गर्ग, जाकिर नूरी, संजय भाटी, नरेन्द्र, केदार पाटीदार, इकबाल बोहरा, राम मुकाती, अरशद कुरेशी जया वानखेड़े, सुनिल इसके आदि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 11 में नव निर्माण हो रही सड़क का भूमिपूजन भी विधायक द्वारा किया गया।