ओशियन मोटर्स के 20वे शोरूम के शुभारंभ के अवसर पर योगेश महाराज बालीपुर के साथ कई राजनेता हुए एकमंच

ग्रामीणों को पर्याप्त सेवाए दी जाएगी : समुंदर पटेल, ऑनर
मनावर : (मप्र.) – (शाहनवाज शेख) आज मनावर में मारुति सुजुकी कार के अधिकृत डीलर ओशियन मोटर्स का उद्घाटन बालीपुर धाम के श्री योगेश महाराज के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। यह शोरूम मनावर से इंदौर रोड स्थित ग्राम अजंदिमान में संचालित किया गया। आपको बता दें कि अब तक ओशियन मोटर्स के 20 आउटलेट शोरूम का उद्घाटन किया जा चुका है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व सांसद गजेन्द्रसिह राजूखेडी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रजना बघेल, डॉ० रमेश पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी जाट, ग्रुप के चेयरमेन बाबुलाल पटेल, विनोद शर्मा, रवि रावल्या, रामेश्वर पाटीदार, शिवराम गोपाल कन्नौज, विभोर लाला, बाबूलाल सिसोदिया, श्रीधर पाटीदार आदि मंचाशीन थे। इसके अतिरिक्त उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेडा, राधेश्याम मुवेल, ओम सोलंकी, रेवती रमण राजूखेड़ी, नरेन्द्र पटेल, संजय भाटी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए समुंदर पटेल ने कहा कि हमने कुक्षी में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बेहतर सेवाएं दी है और अब मनावर में शोरूम के उद्घाटन होने के बाद जनता को और भी राहत मिलेगी सर्विस के समस्त काम यही किए जाएंगे गाड़ियों को इंदौर भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने सभी उपस्थित राजनेताओं, उद्योगपति तथा क्षेत्र की गणमान्य जनता को इस अवसर पर उपस्थित होने पर हर्ष जताते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों की सहयोग से ही यहां तक पहुंचा हूं और क्षेत्र में बेहतर सेवा देने का लक्ष रहेगा।

पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समुंदर पटेल की मेहनत और सभी टीम के वर्करों की वजह से आज 20 वे शोरूम का उद्घाटन हुआ है। मैं अपने मित्र समंदर पटेल को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि ओसियन मोटर्स कई जिलों में अपनी सेवाओं की वजह से प्रतिष्ठा का पात्र बनी हुई है। और मनावर में भी अब नगर की जनता को छोटे कामों के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सर्व सुविधा के साथ नगर में शोरूम खोला गया है और उम्मीद की जाएगी कि यहां भी अन्य शोरूम की तरह संतोषजनक सेवा मिलेगी।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण ओशियन मोटर्स के ऑनर समंदर सिंह पटेल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पटेल एवं प्रकाश चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण, किसान, जनप्रतिनिधि एवं वाहन मालिक तथा युवा कांग्रेस के राहुल, ऋषभ कीमती, आशीष शाद, उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन ओशियन मोटर्स के डायरेक्टर अमन परेल द्वारा किया गया।