जिले में प्रारंभ किया जाएगा “प्रोजेक्ट उजाला“ : कलेक्टर

मोबाइल नंबर भी किए जारी
धार : (मप्र.) कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिले की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु “प्रोजेक्ट उजाला’ का संचालन धार जिले में किया जाएगा।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती भारती डांगी ने बताया कि “प्रोजेक्ट उजाला“ अंतर्गत जिले के ऐसे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का चयन किया जाना है जहां रोशनी के अभाव में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं है एवं चयनित स्थलों पर स्ट्रीट लाइट कैमरे लगवाये जाने एवं पुलिस विभाग से मोबाईल वेन की गश्त बढ़ाने हेतु व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत, नगरपालिका, एवं पुलिस विभाग द्वारा की जावेंगी, ताकि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाकर उनके साथ होने वाले अपराधों को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे कस्बे, मोहल्लें एवं गलियां जहां रोशनी नही है अथवा निगरानी की कमी के कारण महिलाएं एवं बालिकाएं असुरक्षित है के संबंध में मोबाईल नंबर 7987717357 पर अथवा महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर धार में लिखित आवेदन के रूप में दिया जा सकता है। जिससे उक्त स्थानों पर पर्याप्त रोशनी एवं निगरानी हेतु कैमरों एवं पुलिस विभाग की मोबाईल वेन गश्त की व्यवस्था की जाकर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।