Breaking News

FIFA World Cup : अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, दीपिका ने ट्रॉफी से उठाया पर्दा

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला भले ही फ्रांस हार गई हो, लेकिन इसके फॉरवर्ड प्लेयर केलियन एम्बाप्पे ने एक के बाद एक तीन गोल दागकर दंग कर दिया। अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के 118वें मिनट में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाकर इतिहास रचा। वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाने वाले दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए।

सिर्फ दो वर्ल्ड कप में अपने नाम किए 12 गोल

खास बात यह है कि एम्बाप्पे अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे थे। वर्ल्ड कप में उनका यह 12वां गोल था, उन्होंने गोल स्कोरिंग चार्ट में पेले से बराबरी कर ली। खास बात यह है कि 24 साल से कम उम्र के किसी भी खिलाड़ी ने फ्रेंचमैन से ज्यादा गोल नहीं किए हैं। इंग्लैंड के ज्योफ हर्स्ट फाइनल में हैट्रिक स्कोर करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। उन्होंने 66 साल पहले 1966 में जर्मनी के खिलाफ गोल्स की हैट्रिक दागकर इतिहास रचा था।

अर्जेंटीनाः एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नेहुएल मॉलिना, क्रिश्चियन रोमेरो, निकोलस ओट्टामेंडी,निकोलस टैगलियाफिको,एगेंल डिमारिया,रॉड्रिगो डिपॉल,एंजो फर्नांडेज,एलेक्सि मैक एलिस्टर,लियोनल मेसी,हुलियन अल्वारेज

फ्रांसः ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर), जूल्स कुंडे, राफेल वेरान, डेयन उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन चुआमेनी, एड्रियन रैबियो, उस्मान डेम्बेली, एंटुआन ग्रीजमन, कीलियन एमबाप्पे, ओलिवियर जिरू

फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंची दीपिका

इन दिनों दीपिका पादुकोण ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर विवादों में आ गई हैं। ‘पठान’ फिल्म के ‘बशर्म रंग’ सॉन्ग में ‘भगवा’ रंग की बिकिनी पहनने पर दीपिका कई संगठनों के निशाने पर हैं। तमाम कंट्रोवर्सीज के बीच बॉलीवुड डीवा फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल देखने पहुंची गई हैं, सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

https://twitter.com/imkohligal_/status/1604492805589463043?t=VZO7HIEcI5eNih6bkz_Yeg&s=19

तस्वीरों में दीपिका पादुकोण को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, ब्लैक कलर के बूट, ड्रेस और ब्राउन कलर की जैकट पहने हुए दीपिका बेहद कमाल लग रही हैं। दीपिका के चेहरे की मुस्कान बता रही है। वो फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा बन कर बेहद खुश हैं। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दीपिका के चेहरे के ग्लो और क्लासी लुक ने फैंस का दिल जीत लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button