प्रदर्शनी में डीएम आज करेंगे ग्रेट एशियन सर्कस का उद्घाटन-सर्कस रोजाना तीन शो में चलेगा, छात्र छात्राओं को मिलेगी विशेष सुविधा

इन्तिज़ार अहमद खान ब्यूरो चीफ
इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में जनता के मनोरंजन के लिए कासगंज से आये ग्रेट एशियन सर्कस का उद्घाटन आज 24 दिसम्बर दिन शनिवार को होगा, सर्कस के उद्घाटन की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। ग्रेट एशियन सर्कस के मालिक श्याम सिंह, मैनेजर वकील अहमद खान, खेल, झूलों के मालिक टीपू यादव, बिजली ठेकेदार सोमेंद्र गुप्ता ने सर्कस ग्राउंड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त जानकारी दी। श्याम सिंह व टीपू यादव ने बताया कि ग्रेट एशियन सर्कस का उद्घाटन आज 24 दिसम्बर को शाम 7 बजे जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष प्रदर्शनी समिति अवनीश राय, जनरल सेकेट्री एवं एसडीएम विक्रम राघव की मौजूदगी में करेंगे। उन्होंने बताया कि सर्कस में दोपहर एक बजे, शाम 4 बजे और रात 7 बजे तीन शो होंगे। प्रत्येक शो 2 घण्टे का होगा। सर्कस में बच्चों के मनोरंजन सहित जिनमास्टिक के आइटम होंगे जो जनता को भरपूर आनन्द देंगे। सर्कस जानवरों की जगह अब जिनमास्टिक आइटम पर निर्भर रह गया है। प्रदर्शनी में लोग 22 जनवरी तक सर्कस का आनन्द ले सकेंगे। श्याम सिंह व टीपू यादव ने बताया कि स्कूली बच्चों को सर्कस देखने के लिए विशेष छूट दी गई है, छात्र छात्राओं से 150 रुपये की जगह सिर्फ 50 रुपये का टिकिट मिलेगा। उन्होंने जिले की जनता से प्रदर्शनी आकर सर्कस का आनन्द लेने की अपील की है।