धार में हजरत ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती (रेह.) के उर्स के मौके पर हजारों जायरीन अकीदत के फूल पेश करने पहुंचे

धार : (मप्र.) हर साल की तरह जिले में हजरत ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के पांच दिवसीय 691वें सालाना उर्स में कव्वाली से महफिल जमने लगी है। अकीदतमंद ओर जायरीन बाबा के दर पर हाजरी देकर कव्वाली का लुत्फ उठा रहे है। शुक्रवार को कव्वाली की शुरुआत नाहर खा निसार खा एवं यूसुफ फारूक कव्वाल पार्टी ने की। इसके बाद देश के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा मुंबई ने अपने कलमों की बदौलत जायरीनों को दाद देने को मजबूर कर दिया। अजीम नाजा ने अपने कलाम खुदा के शेर हैं अली, अली के शेर है हुसैन से खूब वाहवाही बटोरी।

नाजा के बाद देश के बड़े कव्वालों ने शुमार तेरी रहमतों का दरिया सरे आम चल रहा है। फेम दिल्ली के हमसर हयात अतहर हयात निजामी ने कहा यहां आओ दामन फैलाने वालों, यहां आकर मांगो यहां से मिलेगा कलाम पढ़ा। अंत में मशहूर कव्वाली तेरी रहमतों का दरिया पढ़ कर सभी का दिल जीत लिया। भोपाल से आए मशहूर मारूफ कव्वाल मुकर्रम वारसी ने महफिल खत्म होने तक बाबा कमाल की शान में कलाम पढ़ते हुए अपनी अकीदत पेश की। संचालन उर्स कमेटी सचिव कारी रफीउद्दीन सैयद ने किया। उर्स कमेटी के सेकेट्री जावेद अंजुम एडवोकेट ने बताया शनिवार को उर्स की महफिल में जुनैद सुल्तानी कव्वाल बदायूं, सरफराज चिश्ती संभल मुरादाबाद, जावेद हुसैन रामपुर एवं अजीम नाजा मुंबई प्रस्तुति देने पहुंचे।
उर्स के माध्यम से शुरू होने से लेकर तय किए गए तिथि तक व्यापारी मेला भी लगता है जिसमें सैकड़ों लोग व्यापार की दृष्टि से मेले में विभिन्न प्रकार की वस्तु, खानपान तथा दुकानें लगाई जाती है। उर्स के दौरान हजारों लोग मेले का लुफ्त उठाते हैं व्यापारियों को भी खरीदी बिक्री का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही उर्स में आने वाले हजारों जायरीन मेले का आनंद भी लेते है। उर्स के मौके पर धार, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, देवास, भोपाल आदि जिलों सहित प्रदेश के बाहरी हिस्से से भी जायरीन अकीदत के फूल पेश करने दरगाह पर आते हैं।
कांग्रेस की जिला महिला उपाध्यक्ष ने पेश की अकीदत के फूल
बीते दिन शनिवार को कांग्रेस की धार जिला महिला उपाध्यक्ष अख्तर बी के नेतृत्व में सकीना अली बोहरा, सलीम शेरानी, शब्बीर, सचिन अलावा, जया वानखेड़े, आदि ने दरगाह परिसर पहुंचकर ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती के दरबार में अकीदत के फूल व इत्र पेश किए। वही अख्तर बी ने बताया कि दरगाह पर देश में अमन चैन रहने और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से देशवासियों को निजात मिलने की दुआएं भी की गई साथ ही देश में सर्व समाज और हर धर्म के लोगों को भाईचारे से रहने की दुआ की।