Breaking News

पूर्व सांसद राजुखेड़ी ने ग्रामीणों के साथ किया माही लिंक परियोजना स्थल का दौरा

मनावर : (मप्र.) नर्मदा झाबुआ, थांदला, पेटलावद, सरदारपुर की 1683 करोड की लागत से 69 किलोमीटर की नर्मदा उदव्हन सिंचाई परियोजना मे बडी लापरवाही एवं भारी भ्रष्टाचार की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से मिलने पर पूर्व सांसद गजेन्द्र सिंह राजुखेड़ी ने परियोजना स्थल अंतर्गत ग्राम बलेड़ी के पास आ रही पाइप लाईन का दौरा किया। बलेडी के बीच जमीन के अंदर 6 माह पूर्व डाले गए पाइप पानी आने से पहले ही बाहर आ गए है साथ ही कई जगह पर 12 मीटर लंबे और 18 एमएम मोटाई वाले पाइप के जगह-जगह से ज्वाइंट भी खुल गए है।

बताया गया की किसानो द्वारा विभाग के अधिकारियो को भी इसकी सुचना दी गई थी लेकिन अधिकारियो द्वारा कोई भी ध्यान नही दिया गया है। इस प्रकार के बडे प्रोजेक्ट मे पाइप डालने से पहले नीचे एक जैसी लेवलिंग करना होती है लेकिन लेवलिंग का ध्यान नही रखने और कांक्रिट नही करने से ऐसी समस्या बनती है जो एक तरह से बडी तकनीकी समस्या है पूरे प्रोजेक्ट मे अगर ऐसी गडबडी की गई होगी तो संभवतः नर्मदा परियोजना का पानी कुक्षी से ग्राम मिण्डा तक पहुच नही पाएगा, इसलिये माही-नर्मदा लिंक सिंचाई परियोजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता विहीन कार्य की उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं परियोजना से प्रभावित किसानो को उनकी मुआवजा राशि भी प्रदान की जाए।

इस दौरान नरेन्द्र निनामा, प्रकाश ईमल्यार, नन्नू मेडा, रोहित राठौड़, राम केवट, शाहिद खान, शिवम चंदेरिया, गजेन्द्र निनामा सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button