ग्राम पंचायत मक्कड़वानी में भारी अनियमितता

बिना किसी स्वीकृति के सामुदायिक शौचालय का किया जा रहा है निर्माण
धार : (मप्र.) गुणवत्ता विहीन किया जा रहा निर्माण,
फर्जी जॉब कार्ड भरकर निकाले जा रहे थे मजदूरी के पैसे। एक और जहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रामीण अंचलों को नई-नई सोगाते प्रदान कर रहे है वही दूसरी और कुछ भ्रष्ट सरपंच शासकीय नियमो को ताक में रख कर शासन मजदूरी का पैसा डकार रहे है कुछ ऐसा ही मामला डही जनपद पंचायत के ग्राम मक्कड़वानी में देखने को मिला। जहा ग्राम सरपंच द्वारा बिना किसी प्रशासकीय स्वीकृति के सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा था। बात का खुलासा जब हुआ जब मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती कंचन डोंगरे द्वारा ग्राम पंचायत मक्कड़वानी का निरीक्षण किया गया। जब निर्माण की जांच की गई तो पता लगा की किसी भी प्रकार की स्वीकृति नही ली गई हैं एवम सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया वो भी गुणवत्ता विहीन है जो बगैर किसी ड्रॉइंग , डिजाइन के निर्मित किया जा रहा था, भवन में लगने वाले 12एमएम सरिए की जगह भी 10 एमएम सरिए का इस्तेमाल किया जा रहा था।
साथ ही ग्राम पंचायत मक्कड़वानी में पटेलपूरा में भी परकोलेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा था। जिसका मस्टर रोल दिनांक 11-12-2022 से 17-12-2022 तक 64 मजदूरो को जारी किया गया था किंतु जब मौके पर पहुंच कर सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया तो वास्तविक मजदूरों के स्थान पर अन्य मजदूर कार्यस्थल पर निर्माण करते हुए पाए गए एवम मस्टर रोल पर 64 मजदूर में से मात्र 31 मजदूर ही कार्यस्थल पर कार्यरत पाए गए।जिससे यह स्पष्ट होता है कि मनरेगा अंतर्गत आने वाले गरीब मजदूरों का पैसा कैसे सरपंच द्वारा डकारा जा रहा है ।
अब देखना यह है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त उक्त सरपंच पर कार्यवाही होती है या यूंही पंचायत में शासकीय नियमो को ताक में रख कर निरंतर भ्रष्टाचार किया जायेगा।