विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ. अलावा से मिले ग्रामीण

मनावर : (मप्र.) आज नगर में विधायक डॉ हीरालाल अलावा का दौरा रहा, नगर के विश्राम गृह में विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई ग्रामीण विधायक डॉ अलावा से मिले। विधायक ने प्रकरणों को समझकर संबंधित अधिकारियों को फोन भी किया तथा उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए।

बीते दिनों नगर पालिका मुख्य अधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा प्रशासनिक आदेश के बाद दैनिक वेतन भोगियों को सेवा से मुक्त किया गया। जिसको लेकर सभी निकाले गए वेतन भोगी विधायक से अनुरोध करने पहुंचे। वेतन भोगियों ने बताया कि हम वर्षों से नगर पालिका में सेवा दे रहे हैं तथा सीएमओ प्रदीप शर्मा ने भेदभाव के चलते सेवा मुक्त किया है, उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे भी हैं जो दैनिक वेतन भोगी हैं और काम पर कार्यरत है। परंतु उन्हें नहीं हटाते हुए हमें हटा दिया गया।

उक्त मामले में विधायक ने कहा कि सभी वेतनभोगी मिलकर ज्ञापन बनाकर सोपे तथा शासन पसे पुनः नोकरी पर कार्यरत होने के लिए आवेदन देवें। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ दूंगा

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास और लोग समस्या हल करने के लिए मैं हमेशा तत्पर्य हूं और क्षेत्र की समस्याओं को लगातार विधानसभा में प्रश्न बना कर उठाना मेरा प्रथम दायित्व रहा है। उन्होंने कहा कि नए सिविल अस्पताल के बाद विधानसभा में मेडिकल कॉलेज लाने के मेरे भरपूर प्रयास जारी हैं जिसको लेकर मैंने कई बार विधानसभा सदन ने भी आवाज उठाई है। इसके अतिरिक्त जैन समाज में राजेंद्र सुरी दादावाड़ी में चल रहे समाजिक कार्यक्रमों में आने का न्योता भी विधायक को दिया गया तथा समाज जनों ने उपस्थित होने के लिए विशेष अनुरोध भी किया।
उक्त मौके पर कांग्रेस नेता अशोक काकरेचा, पत्रकार नीलेश जैन, दीपचंद धनगर, कालू खटोड़, अयाज अगवान, निजी सचिव दीपचंद धनगर, सुनील इसके, केदार पाटीदार आदि कांग्रेस व जयस के नेता तथा ग्रामीण एवं नगरपालिका वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।