Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मनाई, भाजपा का नगर मंडल उपस्थित रहा।

मनावर : (मप्र.) धार जिले की तहसील मनावर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक मंडल स्तर पर भाजपा सुशासन दिवस मनाया जाएगा। प्रत्येक मंडल पर एलईडी टीवी पर सीधा प्रसार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ किसानों को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे ने कहा कि आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ता नगर के 15 वार्डों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए जनता को जोड़ा जाएगा।

बूथ स्तर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम

नगर के वार्ड 10 व 11 में कार्यक्रमों को आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुना गया। भाजपा के युवा नेता अर्पित राठौड़ ने बताया कि सुशासन दिवस और मन की बात के कार्यक्रम नगर के 24 बुथों पर मंडल के प्रभारी की ओर से आयोजित किया।

कार्यक्रम में नगर पालिका चुनाव प्रभारी विकास मेहरवाल (गंधवानी) सांसद प्रतिनीधी नारायण सोनी, जेडी जौहरी, समीरमल जैन, दिलीप कुमरावत, रवि मित्तल, अनिल सियाल, विमल अग्रवाल, मीडिया धनगर, सिद्धू काकरेचा, राजेंद्र धनगर, वीरेन्द्र जैन, राज सिसौदिया सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

नगर में आगामी दिनों में नगर पालिका के चुनाव होने को है वर्तमान परिषद 8 फरवरी को समाप्त हो जाएगी, अगली परिसर बनाने के लिए भाजपा ने मजबूती के साथ सभी कार्य किए जायेंगे। सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी ने बताया कि हर वार्ड में कमल का फूल खिलेगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रत्येक वार्ड में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर वार्ड को मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button